राजधर साइडिंग में रैविमो का अनिश्चितकालीन बंद शुरू, रैक लोडिंग ठप

रैयत विस्थापित मोर्चा ने सात सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को राजधर साइडिंग का काम अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दिया.

By JITENDRA RANA | June 30, 2025 8:47 PM
an image

पिपरवार. रैयत विस्थापित मोर्चा ने सात सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को राजधर साइडिंग का काम अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दिया. सोमवार को पूर्वाह्न काफी संख्या में झंडा-बैनर के साथ ग्रामीण राजधर साइडिंग पहुंचे और एक-एक कर सभी पेलोडर मशीनों को खड़ा करवा दिया. इससे साइडिंग में रैक डिस्पैच का काम ठप हो गया. बाद में सभी ग्रामीण रेल लाइन के किनारे धरना पर बैठ गये. ग्रामीण रैविमो के बैनर तले साइडिंग में रोजगार की मांग कर रहे थे. वे साइडिंग के प्रत्येक कार्य में अपनी भागीदारी चाहते थे. बाद में प्रभारी जीएम जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आंदोलनकारियों के साथ वार्ता हुई. लेकिन आपसी सहमति नहीं बन पाने की वजह से वार्ता विफल हो गयी. खबर लिखे जाने तक प्रबंधन रैविमो नेताओं के साथ वार्ता कर समाधान निकालने में जुटा था. वार्ता में प्रभारी थाना प्रभारी अभय कुमार, एसओपी नागेश गौतम, हेमचंद महतो, रामचंद्र उरांव, इकबाल हुसैन, रंथु उरांव, नीरज भोक्ता, सरोज देवी, असलम, जसीम, परवेज, महेश प्रसाद, विजयलाल, विगन टानाभगत, अनिल राम, देवनाथ महतो, विकास खलखो, सुखवंती देवी, सैफुल्लाह, वीरू मुंडा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version