मधुकाॅन प्रोजेक्ट के खिलाफ आरसीएमएस का धरना स्थगित

सीसीएल एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष 26 अप्रैल को प्रस्तावित असंगठित मजदूरों का एकदिवसीय धरना वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया.

By DINESH PANDEY | April 25, 2025 8:48 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी. सीसीएल एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष 26 अप्रैल को प्रस्तावित असंगठित मजदूरों का एकदिवसीय धरना वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया. धरना एनके एरिया अंतर्गत केडीएच परियोजना में कोल हैंडलिंग प्लांट का निर्माण कर रही मधुकाॅन प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा मजदूरों के शोषण के खिलाफ प्रस्तावित था. शुक्रवार को एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. जिसमें सीसीएल अधिकारी, मधुकाॅन कंपनी के प्रतिनिधि तथा मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी समेत मजदूर प्रतिनिधि शामिल हुए. श्री अंसारी ने बताया कि वार्ता में आगामी जून महीने से केंद्र सरकार द्वारा असंगठित मजूदरों के लिए तय न्यूनतम मजदूरी भुगतान करने पर सहमति बनी. मजदूरों से प्रतिदिन 12 घंटे की जगह आठ घंटे काम लेने, महीने में चार दिन सवैतनिक साप्ताहिक अवकाश देने की बात कही गयी. वार्ता में एनके एरिया के प्रभारी महाप्रबंधक कृष्णकुमार झा, केडीएच पीओ अनिल कुमार सिंह, कार्मिक अधिकारी दीपक गिरि, मधुकाॅन के महाप्रबंधक इदरीश अंसारी, जीएम एचआर संजीव कुमार, शोक सिंह, अमजद खान, सलामत अंसारी, कृष्णा सिंह, उपेन्द्र ठाकुर, छोटू अंसारी शामिल थे. असंगठित मजूदरों को मिलेगी केंद्र सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी 25 खलारी 08:- वार्ता में शामिल सीसीएल, मधुकाॅन के अधिकारी व मजदूर प्रतिनिधि.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version