प्रतिनिधि, खलारी. सीसीएल एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष 26 अप्रैल को प्रस्तावित असंगठित मजदूरों का एकदिवसीय धरना वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया. धरना एनके एरिया अंतर्गत केडीएच परियोजना में कोल हैंडलिंग प्लांट का निर्माण कर रही मधुकाॅन प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा मजदूरों के शोषण के खिलाफ प्रस्तावित था. शुक्रवार को एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. जिसमें सीसीएल अधिकारी, मधुकाॅन कंपनी के प्रतिनिधि तथा मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी समेत मजदूर प्रतिनिधि शामिल हुए. श्री अंसारी ने बताया कि वार्ता में आगामी जून महीने से केंद्र सरकार द्वारा असंगठित मजूदरों के लिए तय न्यूनतम मजदूरी भुगतान करने पर सहमति बनी. मजदूरों से प्रतिदिन 12 घंटे की जगह आठ घंटे काम लेने, महीने में चार दिन सवैतनिक साप्ताहिक अवकाश देने की बात कही गयी. वार्ता में एनके एरिया के प्रभारी महाप्रबंधक कृष्णकुमार झा, केडीएच पीओ अनिल कुमार सिंह, कार्मिक अधिकारी दीपक गिरि, मधुकाॅन के महाप्रबंधक इदरीश अंसारी, जीएम एचआर संजीव कुमार, शोक सिंह, अमजद खान, सलामत अंसारी, कृष्णा सिंह, उपेन्द्र ठाकुर, छोटू अंसारी शामिल थे. असंगठित मजूदरों को मिलेगी केंद्र सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी 25 खलारी 08:- वार्ता में शामिल सीसीएल, मधुकाॅन के अधिकारी व मजदूर प्रतिनिधि.
संबंधित खबर
और खबरें