खलारी. खलारी पोस्ट आफिस तक पहुंचना इन दिनों लोगों के लिए किसी जंग जीतने से कम नहीं. मुख्य सड़क से करीब 100 फीट अंदर स्थित इस पोस्ट ऑफिस तक जाने के लिए नागरिकों को कीचड़, फिसलन और बहते पानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सौ फीट के रास्ते में करीब पचास फीट क्षेत्र पूरी तरह कीचड़ में तब्दील है. स्थिति यह है कि लोग मुख्य सड़क पर खड़े होकर रास्ता तलाशते हैं कि कैसे बिना फंसे पोस्ट आफिस तक पहुंचा जाये. कीचड़ से राहत पाने के लिए ईंट-भट्ठे की राख डाली गयी है और लोगों ने खुद से जगह-जगह ईंट रख कर अस्थायी रास्ता तैयार किया है.
संबंधित खबर
और खबरें