भानु प्रताप शाही की पार्टी समेत झारखंड के 5 राजनीतिक दलों की मान्यता खतरे में, जानिए वजह
Jharkhand News: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 7 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अपने दल के अस्तित्व के बारे में जानकारी देने के लिए बुलाया गया था. लेकिन, इनमें से केवल 2 दलों के प्रतिनिधि ही पहुंचे और अपना पक्ष रखा.
By Dipali Kumari | July 23, 2025 3:31 PM
Jharkhand News: चुनाव आयोग को झारखंड के 5 राजनीतिक दलों का कुछ पता नहीं चल पा रहा रहा है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 7 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अपने दल का अस्तित्व बताने के लिए बुलाया गया था. लेकिन, इनमें से केवल 2 दलों के प्रतिनिधि ही पहुंचे और अपना पक्ष रखा. जिन दलों ने अपना पक्ष नहीं रखा, उन्हें चुनाव आयोग की सूची से हटाया जा सकता है.
रांची के दो राजनीतिक दलों ने रखा अपना पक्ष
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष रांची की जनसाधारण पार्टी और झारखंड विकास दल के पदाधिकारियों ने अपने राजनीतिक दल के अस्तित्व के लिए अपना पक्ष रखा गया. इसके अलावा अन्य 5 राजनीतिक दल देवघर के भारत विकास मोर्चा, पलामू के भारतीय जनमुक्ति पार्टी और मानव मुक्ति मोर्चा, गढ़वा के नवजवान संघर्ष मोर्चा एवं रांची के राष्ट्रीय मजदूर किसान प्रजातांत्रिक पार्टी के कोई प्रतिनिधि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए. मालूम हो नवजवान संघर्ष मोर्चा भानु प्रताप शाही की पार्टी है.
सभी दलों को भेजा गया था नोटिस
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सात पंजीकृत गैर-मान्यता राजनीतिक दलों को 15 जुलाई 2025 तक शपथ पत्र सहित लिखित पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. साथ ही 22 जुलाई 2025 को सुनवाई के लिए तिथि और समय निर्धारित किया गया था. इन दलों को पंजीकृत पते पर नोटिस भेजा गया था. इसके साथ ही समाचार पत्रों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी आम सूचना जारी की गयी थी. लेकिन, कल 22 जुलाई को दो राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ही पहुंचे. जबकि 5 दलों ने कोई जवाब नहीं दिया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।