RIMS में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, इस दिन होगा इंटरव्यू

RIMS: रिम्स में विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के खाली 191 पदों पर भर्ती के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए प्रबंधन ने आवेदन आमंत्रित किये हैं. डॉक्टरों की नियुक्ति इंटरव्यू के माध्यम से होगी. इस दौरान सबसे ज्यादा एनिस्थिसिया विभाग में 14 पदों पर चिकित्सकों की नियुक्ति होगी.

By Rupali Das | July 15, 2025 12:42 PM
an image

RIMS: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के विभिन्न विभागों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर प्रबंधन ने 191 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. नियुक्त सीधे साक्षात्कार के माध्यम से पूरी की जायेगी.

इन विभागों के लिए कर सकते हैं आवेदन

जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों की सेवा अवधि तीन साल के लिए होगी. सबसे ज्यादा डॉक्टरों का आवेदन एनिस्थिसिया में 14, मेडिसिन में 12 और रेडियोलॉजी में 10 है. इसके अलावा कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी सहित कई सुपरस्पेशियलिटी विभागों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. साक्षात्कार 21 से 27 जुलाई तक लिया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डेंटल ओटी और सेंट्रल लैब की शुरुआत

इधर, सोमवार 14 जुलाई 2025 को रिम्स में डेंटल ओटी और सेंट्रल लैब की शुरुआत हो गयी. पहले ही दिन 200 से अधिक मरीजों ने सेंट्रल लैब में जांच करायी. हालांकि, रिम्स निदेशक ने बताया कि डेंटल ओटी और सेंट्रल लैब का विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी करेंगे. इन विभागों के शुरू होने से अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें Shravani Mela: कांवरियों को मिलेगा खास अनुभव, नगर निगम ने रूट लाइन पर किया गुलाब जल का छिड़काव

यह भी पढ़ें पलामू में RMS की बड़ी लापरवाही, इस गलती से दांव पर लगा 6 हजार अभ्यर्थियों का भविष्य

यह भी पढ़ें Shravani Mela: बासुकीनाथ में कांवरिया रूट लाइन का टेंट गिरने से बड़ा हादसा, 7 श्रद्धालु घायल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version