रांची. दक्षिण-पश्चिम मानसून के पूरे राज्य में कवर करने से सभी जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. यह उत्तर-पश्चिम की दिशा में बढ़ रहा है. इस कारण 19 जून (गुरुवार) को राज्य के पांच जिलों रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी व गुमला में भारी बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू, गढ़वा में भी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में लोगों को सचेत रहने की अपील की है. भारी बारिश को देखते हुए ही रांची, खूंटी, जमशेदपुर, हजारीबाग समेत कई जिलों में जिला प्रशासन ने 19 जून को सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. साथ ही एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों को निर्देश का सख्त पालन करने के लिए कहा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें