तीन योजना का लाभ ले सकते हैं ग्रामीण : प्रकाश

रोहिणी परियोजना विस्तारीकरण को लेकर प्रबंधन ने विस्थापित ग्रामीणों के साथ बैठक की. परियोजना पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने अध्यक्षता की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:04 PM
feature

रोहिणी परियोजना विस्तारीकरण को लेकर प्रबंधन ने विस्थापित ग्रामीणों के साथ की बैठक प्रतिनिधि, खलारी रोहिणी परियोजना विस्तारीकरण को लेकर प्रबंधन ने विस्थापित ग्रामीणों के साथ बैठक की. परियोजना पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने अध्यक्षता की. महाप्रबंधक ऑपरेशन केके झा, एलएंडआर अधिकारी निशंक प्रकाश, मैनेजर दीपक कुमार उपस्थित थे. पीओ ने खदान विस्तारीकरण को लेकर ग्रामीणों को कई जानकारियां दी. बताया कि रोहिणी परियोजना में दस मिलियन के लिए सेक्शन नाइन लगा दिया गया है. इसलिए अब नौकरी मुआवजा की प्रक्रिया तेज होगी. वहीं, एलएंडआर अधिकारी निशंक प्रकाश ने परियोजना विस्तारीकरण को लेकर प्रबंधन के कार्य योजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दस मिलियन की परियोजना का कोल मंत्रालय से अप्रूवल मिल गया है और अब नौकरी मुआवजा देने के लिए प्रक्रिया शुरू होगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण तीन योजना का लाभ ले सकते हैं. इसमें आरएंडआर पॉलिसी, लार एक्ट कम्प्नशेसन, एनवोटिजी के बारे में जानकारी दी. साथ ही आरआर साइट के लिए ग्रामीण लिखित आवेदन दें ताकि उसे कोल मंत्रालय में अप्रूवल के लिए भेजा जा सके. ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन के काम से संतुष्ट नहीं हैं. प्रबंधन पहले ग्रामीणों की सहमति के साथ सही जगह पर ही समुचित पुनर्वास की व्यवस्था करें तभी प्रबंधन को ग्रामीण भी सहयोग करेंगे. मौके पर मुकद्दर लोहरा, अमृत भोगता, लहसन भोगता, बहुरा मुंडा, रमेशर भोगता, शिवनाथ भोगता, सूरज लोहरा, रवि भोगता, मुरारी मेहता, मनोज भोगता, संतोष भोगता, राजेंद्र गंझू, संतोष मेहता, कृष्णा भोगता, मुकेश भोगता सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version