क्षेत्रीय सरना समिति प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

क्षेत्रीय सरना समिति प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चुट्टू स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2025 9:10 PM
an image

प्रतिनिधि, मेसरा.

क्षेत्रीय सरना समिति प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चुट्टू स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई. अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बच्चन उरांव ने राज्य की वर्तमान हालत पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार का आलम है. उन्होंने झारखंडी अस्मिता की रक्षा के लिए फिर से उलगुलान करने की बात कही. उक्त समिति के कार्यकर्ता अंचल कार्यालय से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर कार्य करेंगे. बैठक में सर्वसम्मति से सीएनटी (छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम), एसपीटी (संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम) एक्ट को कड़ाई से लागू करने, जनजातीय धार्मिक जमीन जिसमें पहनाई, डाली कतारी, मसना, हरगड़ी, सरना की जमीन की खरीद-बिक्री बंद करने, सरकारी (गैरमजरुआ) जमीन व भू-दान में मिली गरीबों की जमीन की निगरानी सरकारी स्तर से करने, पंचायत के मुखिया गलत वंशावली निर्गत नहीं करने, गैर आदिवासी से विवाह करनेवाले आदिवासी महिला को आरक्षण बंद करने, समता मुलक समाज की स्थापना के लिए कार्य संबंधी प्रस्ताव पास करने की मांग की गयी. मौके पर समिति के संरक्षक जगत मुंडा, उपाध्यक्ष प्रतुल मुंडा, सुमित मुंडा, सुनील उरांव, सूरज उरांव, रमेश उरांव, दिनेश मुंडा, अजय उरांव, बिमल उरांव, महावीर मुंडा, तरुण उरांव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version