रांची, संजीव सिंह : राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने राज्य के सभी सरकारी विश्व विद्यालयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा, रिजल्ट, मेरिट लिस्ट तथा नामांकन में एकरूपता लाने का निर्देश दिया है. इसके तहत सभी विवि को पीएचडी प्रवेश परीक्षा, रिजल्ट, मेरिट लिस्ट व नामांकन प्रक्रिया यूजीसी रेगुलेशन-2022 के अनुरूप लेने का आदेश दिया गया है. राज्यपाल के आदेश पर प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने सभी विवि के कुलपति/प्रभारी कुलपति को पत्र भेज कर उक्त आदेश का अक्षरश: पालन करने का निर्देश दिया है. राज्यपाल ने विवि से कहा है कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी करें. साथ ही उक्त शैक्षणिक सत्र में संबंधित विषय में उपलब्ध क्वालिफाइड सुपरवाइजर के साथ ही पीएचडी की रिक्त सीट जारी करें. कुलपति से यह भी कहा गया है कि लिखित प्रवेश परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. इसमें 70 अंक के प्रश्न मल्टीपल च्वाइस के होंगे. जिनमें 50 अंक रिसर्च मैथेडोलॉजी तथा 20 अंक संबंधित विषय/एनालाइटिकल स्किल्स पर आधारित होंगे. जबकि 30 अंक रिसर्च डिजाइन/स्कॉलर आइडिया से संबंधित शार्ट (लघु) प्रजेंटेशन के लिए होंगे. सभी विवि को जेआरएफ/नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी तथा पीएचडी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची यूजीसी रेगुलेशन 2022 के तहत अलग-अलग जारी करने को कहा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें