मैक्लुस्कीगंज में बारिश से राहत, भारी वर्षा का अलर्ट

मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के नावाडीह, हेसालौंग, लपरा, दुल्ली, धमधमियां सहित पूरे कोयलांचल के लोगों व किसानों में में हर्ष का माहौल है.

By ROHIT KUMAR MAHT | June 18, 2025 6:42 PM
an image

मैक्लुस्कीगंज. मंगलवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश से मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के नावाडीह, हेसालौंग, लपरा, दुल्ली, धमधमियां सहित पूरे कोयलांचल के लोगों व किसानों में में हर्ष का माहौल है. बुधवार को भी पूरे दिन भारी बारिश होती रही. भारी बारिश को देखते हुए विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी. उधर, खलारी अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट ने जिला जनसम्पर्क कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार, रांची जिले में प्रायः सभी जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. और इसका असर 19 व 20 जून की सुबह तक जारी रहेगा. इस दौरान परिवहन, बिजली आपूर्ति में व्यवधान की आशंका जतायी है. कहा कि जलभराव से कच्ची सड़कों को नुकसान, जान माल का भी नुकसान की आशंका है. प्रशासन ने आमजनों को सुरक्षित जगहों पर रहने, थंडरिंग व बारिश के दौरान बिजली उपकरणों का उपयोग सावधानी पूर्वक करने, आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन को सूचित करने को कहा है. भारी बारिश से मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के नदियों में बाढ़ सा दृश्य देखने को मिल रहा. हेसालौंग बघमरी स्थित देवनद व चट्टीनदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. ग्रामीण जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकल रहे हैं. बिजली की आंख मिचौनी लगातार बनी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version