Ranchi News : आइसा ने मनाया भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु का शहादत दिवस

कार्यक्रम में वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई

By SUNIL PRASAD | March 23, 2025 10:03 PM
an image

रांची. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव और जनकवि अवतार सिंह पाश की शहादत की याद में गोष्ठी का आयोजन किया. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि रांची में आयोजित इस कार्यक्रम में वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई. भगत सिंह के विचारों और उनकी प्रासंगिकता पर चर्चा की गयी. छात्र राजनीति, सांप्रदायिकता और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर चिंतन किया गया. भगत सिंह और अवतार सिंह पाश की क्रांतिकारी विरासत को आत्मसात कर सामाजिक बदलाव के लिए संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया. राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ ने कहा कि मौजूदा समय में छात्रों व युवा वर्ग को देश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए ताकि जातीय उत्पीड़न, सांप्रदायिकता, बेरोजगारी, शिक्षा संकट और महिला समानता की लड़ाई को भगत सिंह के विचारों के आधार पर मजबूत किया जा सके. उन्होंने कहा कि भगत सिंह न केवल एक क्रांतिकारी थे, बल्कि एक विचारक भी थे. जिन्होंने, सांप्रदायिकता और शोषण के खिलाफ संघर्ष का रास्ता दिखाया. इस अवसर पर छुटुराम महतो, मो समी, विजय कुमार, मोहम्मद सोहेल, सोनाली केवट, अनुराग राय, सोनू, निखिल, सत्यप्रकाश सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version