रांची. रांची पहाड़ी पर स्थित भगवान भोलेनाथ के मुख्य मंदिर की दुर्दशा को लेकर ‘प्रभात खबर’ में छपी खबर का असर हुआ है. जिला प्रशासन और पहाड़ी मंदिर विकास समिति हरकत में आ गये हैं. सोमवार से ही बाबा मंदिर की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. चूहों के बिलों को बंद किया जा रहा है, साथ ही बाबा मंदिर के गर्भगृह के फर्श की नये सिरे ढलाई की जा रही है. इस काम में बेड़ों की पाहन महिलाएं विशेष श्रमदान करने के लिए पहुंची हैं. सोमवार को ही जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) के निदेशक सुदर्शन मुर्मू के नेतृत्व में प्रशासन की टीम पहाड़ी मंदिर पहुंची. टीम में सीओ रांची सदर के अलावा पर्यटन विशेषज्ञ रोशन कुमार और डीआरडीए के कनीय अभियंता भी शामिल थे. अधिकारियों की टीम यहां चल रहे मरम्मत कार्य की गुणवत्ता की जांच की, साथ ही मंदिर के क्षतिग्रस्त हिस्सों और पहाड़ी के कुछ हिस्सों का मुआयना भी किया. टीम ने मरम्मत कार्य में जुटे लोगों को कई अहम दिशा-निर्देश दिये है. टीम जल्द ही पहाड़ी मंदिर से जुड़ी अपनी पूरी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी. गौरतलब है कि छह जुलाई के अंक में प्रभात खबर ने ‘पहाड़ी मंदिर संकट में, नींव हिला रहे चूहे’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सात जुलाई से मुख्य मंदिर की मरम्मत का काम शुरू कराया है. इसके लिए मुख्य मंदिर को दो दिन के लिए बंद रखने की सार्वजनिक सूचना भी जारी की गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें