Pahari Mandir: रांची पहाड़ी पर स्थित भगवान भोलेनाथ के मुख्य मंदिर की दुर्दशा को लेकर ‘प्रभात खबर’ में छपी खबर का असर हुआ है. जिला प्रशासन और पहाड़ी मंदिर विकास समिति हरकत में आ गये हैं. सोमवार से ही बाबा मंदिर की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. चूहों के बिलों को बंद किया जा रहा है, साथ ही बाबा मंदिर के गर्भगृह के फर्श की नये सिरे ढलाई की जा रही है.
पाहन महिलायें कर रहीं श्रमदान
बता दें कि इस काम में बेड़ों की पाहन महिलाएं विशेष श्रमदान करने के लिए पहुंची हैं. सोमवार को ही जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) के निदेशक सुदर्शन मुर्मू के नेतृत्व में प्रशासन की टीम पहाड़ी मंदिर पहुंची. टीम में सीओ रांची सदर के अलावा पर्यटन विशेषज्ञ रोशन कुमार और डीआरडीए के कनीय अभियंता भी शामिल थे. अधिकारियों की टीम ने यहां चल रहे मरम्मत कार्य की गुणवत्ता की जांच की, साथ ही मंदिर के क्षतिग्रस्त हिस्सों और पहाड़ी के कुछ हिस्सों का मुआयना भी किया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रभात खबर की रिपोर्ट का असर
बताया जा रहा है कि टीम ने मरम्मत कार्य में जुटे लोगों को कई अहम दिशा-निर्देश दिये. टीम जल्द ही पहाड़ी मंदिर से जुड़ी अपनी पूरी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी. गौरतलब है कि छह जुलाई के अंक में प्रभात खबर ने ‘पहाड़ी मंदिर संकट में, नींव हिला रहे चूहे’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सात जुलाई से मुख्य मंदिर की मरम्मत का काम शुरू कराया है. इसके लिए मुख्य मंदिर को दो दिन के लिए बंद रखने की सार्वजनिक सूचना भी जारी की गयी थी.
मुख्य मंदिर के बाहर पूजा कर रहे भक्त
जीर्णोद्धार कार्य की वजह से रांची पहाड़ी स्थित भोलेनाथ का मुख्य मंदिर को दो दिनों तक बंद रखा गया है. बाबा मंदिर के प्रवेश और निकास द्वार दोनों ही बंद हैं. किसी को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इस वजह से सोमवार को पूजा के लिए पहुंचे भक्त मुख्य द्वार के पास ही पूजा कर वापस लौटे.
यह भी पढ़ें Ranchi News: रांची में अब होमगार्ड जवान करेंगे सरकारी शराब दुकानों का संचालन, डीसी ने लिखा पत्र
विशेषज्ञों से भी ली गयी राय – एसडीओ
इधर, एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी पहाड़ी मंदिर को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए लगे हुए है. पहाड़ी मंदिर परिसर की मरम्मत के कार्य को देखते हुए दो दिन तक भक्तों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. तकनीक विशेषज्ञों से भी राय ली गयी है.
भोलेबाबा जब भी बुलाते हैं, हम पहुंच जाते हैं
वहीं, बेड़ो के पानीपड़ा गांव की 20-25 पाहन महिलाएं पहाड़ी के मुख्य मंदिर के जीर्णोद्धार में श्रमदान कर रही हैं. ये महिलायें सोमवार सुबह ही पहाड़ी पहुंची और काम में जुट गयीं. श्रमदान कर रही महिला पाहन प्रदीपिया उराईन ने कहा- मैं 60 साल से पहाड़ी बाबा की सेवा में हूं. बाबा जब भी हमें बुलाते हैं, हम चले आते हैं.
यह भी पढ़ें Crime News: पलामू में चोरों ने पुलिस जवान के घर को बनाया निशाना, लाखों के जेवर चोरी कर फरार
यह भी पढ़ें Jharkhand News: चांडिल में सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति और दूसरी महिला को चप्पल से जमकर पीटा
यह भी पढ़ें दुस्साहस! रांची में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ASI ने दर्ज कराया केस
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह