
रांची. पुलिस मुख्यालय ने डीएसपी के पद पर प्रमोशन के लिए 22 इंस्पेक्टर और सार्जेंट के बारे में क्षेत्रीय चयन पर्षद से रिपोर्ट मांगी है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय डीआइजी कार्मिक ने सभी रेंज डीआइजी, सीआइडी, स्पेशल ब्रांच और एसीबी के डीआइजी को पत्राचार किया है. इसमें बताया गया है कि अंतिम वरीयता सूची 2025 के आधार पर इंस्पेक्टर और इसके समकक्ष कोटि के पुलिस पदाधिकारियों को डीएसपी रैंक में प्रमोशन दिया जाना है. इसलिए 22 पुलिस पदाधिकारियों के बारे में सेवा अभिलेख सहित पूरी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध करायी जाये. जिन पुलिस पदाधिकारियों के बारे में रिपोर्ट मांगी गयी है, उसमें लीलेश्वर महतो, बिनोद उरांव, शिव बिहारी तिवारी, संजय कुमार, राम बाबू मंडल, श्रीनिवास कुमार, अनिल कुमार नायक, रामचंद्र रजक, महेश्वर प्रसाद रंजन, रबींद्र नाथ सिंह, दिग्विजय सिंह, मनोज कुमार, सुशील कुमार, प्रमोद कुमार, प्रमोद रंजन, विजय कुमार केरकेट्टा, शंभु प्रसाद सिंह, रबींद्र कुमार सिंह, समीर सिंह, शिवनारायण काम, नागेंद्र कुमार मंडल और अर्जुन किंडो सिंह सुंडी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है