रांची. डॉ अभय सागर मिंज की डॉक्यूमेंट्री फिल्म असुर : द आयरन स्मेलटर्स ऑफ झारखंड के पोस्टर का लोकार्पण शुक्रवार को शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया. यह डॉक्यूमेंट्री उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को अनुसंधान के लिए प्रोत्साहित करने की योजना के तहत बनायी गयी है. इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार ने असुर, बिरजिया तथा लोहार समुदायों के इतिहास, आदिवासी टोटेम गोत्र व्यवस्था एवं सांस्कृतिक संरचनाओं पर अपने विचार साझा किये. उन्होंने कहा कि ऐसे शोध कार्य न केवल शिक्षाविदों के लिए प्रेरक हैं, बल्कि समाज के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं. डॉ अभय सागर मिंज ने बताया कि यह फिल्म असुर जनजाति की सदियों पुरानी लोहा गलाने की पारंपरिक तकनीक पर केंद्रित है. अब यह कला लुप्त हो रही है. यह डॉक्यूमेंट्री छह माह की अवधि में पूरी की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें