रांची. राजधानी में गर्मी ने दस्तक दे दी है. पिछले एक सप्ताह से गर्म हवा के थपेड़े चल रहे हैं. इस गर्मी का असर शहर के जलाशयों पर भी दिखने लगा है. हालत यह है कि जो जलाशय मई-जून में सूखते थे, इस बार मार्च में ही सूखने के कगार पर पहुंच गये हैं. तस्वीर चुटिया स्थित नायक तालाब की है. तालाब में महज दो फीट के आसपास पानी बचा है. कुछ दिनों बाद यह पानी भी सूख जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें