रांची (प्रमुख संवाददाता). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश भाजपा ने गुरुवार को पर्यावरण दिवस से एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का शुरुआत की. बूथ से लेकर प्रदेश तक के नेताओं, कार्यकर्ताओं और पार्टी के जन प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर पौधरोपण किया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सांगठनिक प्रवास के दौरान साहिबगंज स्थित गौशाला परिसर में पौधरोपण किया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत तेजी से विकास पथ पर अग्रसर है, लेकिन विकसित भारत का संकल्प पर्यावरण की रक्षा के बिना अधूरा होगा. विकसित भारत, मजबूत भारत के साथ हमें हरित भारत भी बनाना है. भारत की सनातन परंपरा ने मां भारती का स्वरूप शस्य श्यामला, सुजलाम, सुफलाम है. उन्होंने कहा कि एक मां जो हमें जन्म देती है और दूसरी मां प्रकृति जीवन देती है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से व्यापक स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम करने का आह्वान किया. कहा कि अभियान में फलदार और औषधीय गुणों से युक्त पौधे भी लगाये जायें, जो मनुष्यों के अलावा पशु पक्षियों के लिए भी उपयोगी हो. प्रदेश महामंत्री संगठन कर्मवीर सिंह ने कहा कि व्यक्ति और समाज तभी बचेगा जब पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. जीवों का शरीर पांच तत्वों से बना है और पंच तत्वों की सुरक्षा पर्यावरण की सुरक्षा से ही संभव है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण पूरी मानवता की रक्षा के लिए जरूरी है. कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने अपने पैतृक गांव में पौधरोपण करते हुए कहा कि भारत की संस्कृति जंगलों में प्रकृति के बीच पुष्पित पल्लवित और विकसित हुई है. सनातन संस्कृति के व्यवहार संस्कार सभी प्रकृति से जुड़े हैं. सनातन में प्रकृति मां पूजनीय है. कहा कि भारत की सांस्कृतिक सुरक्षा पर्यावरण की सुरक्षा से ही संभव है. प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू ने सरस्वती शिशु मंदिर कुल्ही ओरमांझी में, डॉ प्रदीप वर्मा ने नामकुम में, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, बालमुकुंद सहाय समेत पार्टी अन्य नेताओं-कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें