रांची में रिटायर आर्मी कर्मी के साथ धोखाधड़ी, एटीएम से निकाले गये 1 लाख 30 हजार रूपये

Ranchi: रांची के रातू थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त आर्मी कर्मी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित के खाते से 1 लाख 30 हजार रूपये निकाल लिये गये हैं. इस मामले में पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि घटना से पहले वो एटीएम से पैसे निकालने गये थे. लेकिन उनका कार्ड मशीन में ही फंस गया था.

By Rupali Das | May 4, 2025 1:00 PM
an image

Ranchi: राजधानी रांची से साइबर क्राइम का नया मामला सामने आया है. इसमें अपराधियों ने एक रिटायर आर्मी जवान को अपना शिकार बनाया है. बदमाशों ने पीड़ित के एटीएम से 1 लाख 30 रूपये निकाल लिये, जिसके बाद पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना रातू थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ के पास स्थित एसबीआई एटीएम की है. पीड़ित की पहचान 62 वर्षीय संतोष कुमार सिंह के रूप में की गई है, जो सेवानिवृत्त आर्मी कर्मी हैं. पीड़ित सिमलिया दलादिली रोड स्थित अनन्या सिटी के रहनेवाले हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साक्ष्य जुटाने के लिये आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कैसे लिया झांसे में

घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि उन्हें कुछ जरूरी काम के लिये पैसे चाहिये थे. इसके लिये वे कटहल मोड़ स्थित एसबीआई के एटीएम गये. हालांकि, उनका खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है. संतोष ने जब मशीन में कार्ड डाला, तो रूपये नहीं निकले और कार्ड भी फंस गया. उस वक्त एक अज्ञात व्यक्ति भी वहां खड़ा था, जिसने पीड़ित को 7684809918 नंबर पर कॉल कर मदद लेने की बात कही. उन्होंने उस नंबर पर कॉल किया. कॉल पर उन्हें इंटर बटन दबाने को कहा गया, जिसके बाद कॉल पर मौजूद व्यक्ति ने कहा कि आज संडे है, काम नहीं होगा. फिर कॉल कट गया. इसके बाद वो घर वापस आ गये.

इसे भी पढ़ें सदर अस्पताल के इन चिकित्सकों और कर्मचारियों पर एक्शन के लिये तैयार एसीबी, विभाग से की शिकायत

फोन पर आया मैसेज

जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने घर आने के बाद एटीएम बंद कराने की सोची. लेकिन इसी बीच करीब 20-25 मिनट के बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से 1 लाख 30 हजार रूपये निकाले गये हैं. इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत थाना प्रभारी रामनारायण सिंह को दी. इसके बाद अगले दिन पीड़ित ने अपना बैंक स्टेटमेंट निकाला. फिर, पुलिस को लिखित जानकारी दी और उनसे कार्रवाई करने का निवेदन किया.

इसे भी पढ़ें

डायन बिसाही का आरोप लगाकर कोरवा जनजाति के सात लोगों को पीटा, 17 पर केस दर्ज

आधार कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट, हर जिले में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र

बाइकर्स गैंग का बढ़ता आतंक, व्यवसायी पर खुजली पाउडर फेंककर छीने बैग में रखे तीन लाख रूपये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version