Ranchi News: दो माह में मांगें पूरी नहीं होंगी, तो राजस्वकर्मी करेंगे आंदोलन
राज्य राजस्व उपनिरीक्षक संघ के बैनर तले राज्य भर के राजस्वकर्मियों ने रविवार को सदर अंचल कार्यालय परिसर में बैठक की.
By PRABHAT GOPAL JHA | April 28, 2025 4:28 AM
रांची. झारखंड राज्य राजस्व उपनिरीक्षक संघ के बैनर तले राज्य भर के राजस्वकर्मियों ने रविवार को सदर अंचल कार्यालय परिसर में बैठक की. बैठक में तीन साल की सेवा पूरी करने वाले राजस्व उप निरीक्षकों को 2400 ग्रेड पे देने की मांग रखी गयी. वहीं जिन उप निरीक्षकों ने हिंदी टिप्पण प्रारूपण परीक्षा पास की है, उनका ग्रेड पे 2800 करने की मांग की गयी. जिनकी सेवा संपुष्टि हो गयी है और विभागीय परीक्षा पास कर गये हैं और सेवाकाल भी 10 साल हो गया है, तो उन्हें 4200 ग्रेड पे देने की मांग रखी गयी.
राजस्व प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग
वहीं राजस्व प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने और अंचल निरीक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने आदि की भी मांग रखी गयी. बैठक में कहा गया कि अगर दो माह में मांगें पूरी नहीं होंगी, तो संघ आंदोलन करेगा. बैठक में संघ के अध्यक्ष अमर किशोर प्रसाद सिन्हा, संरक्षक भरत कुमार सिन्हा, दुर्गेश मुंडा, राजेश कुमार, रविंद्र प्रसाद, महावीर प्रसाद, धर्मराज मिश्रा, बिंदेश्वर प्रसाद और रविंद शुक्ला आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।