रांची. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर मंगलवार को विभागोंं के सचिवोंं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. चालू वित्तीय वर्ष के तीन महीने में जिन विभागोंं ने कम खर्च किया है, उन विभागोंं के सचिव को विशेष रूप से बुलाया गया है. चालू वित्तीय वर्ष (2025-26) की पहली तिमाही में एक दर्जन से अधिक विभागोंं की ओर से अब तक एक भी राशि खर्च नहीं हो पायी है. श्री किशोर ने बताया कि बैठक में राशि खर्च नहीं होने की समीक्षा की जायेगी. साथ ही सचिवोंं से पूछा जायेगा कि क्या अड़चन आ रही है कि अब तक राशि खर्च नहीं की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें