Ranchi News : 51 मामलों में फरार चल रहा था दो लाख का इनामी जोनल कमांडर

एक कारबाइन, एक पिस्टल, 11 कारतूस बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 12:38 AM
an image

रांची. रांची पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के जोनल कमांडर सह झारखंड स्टेट कमेटी के दो लाख के इनामी सदस्य कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार किया है. मैक्लुस्कीगंज थाना अंतर्गत नकटा पहाड़ से हरहु बसरिया जाने वाली कच्ची सड़क के पास स्थित जंगल से उसे गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर एक कारबाईन, एक मैगजीन लगा पिस्टल, 11 कारतूस, एक मोबाइल और तीन कंबल बरामद किया गया है. वह पकड़े जाने के बाद फिर से पुलिस को धक्का देकर रस्सा छुड़ा कर भागने का प्रयास कर रहा था. उसी क्रम में वह पथरीला गड्ढा में गिर गया, जिससे वह चोटिल हो गया. उसे पकड़ने के बाद पुलिस ने इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया है. डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दो लाख का इनामी पीएलएफआइ का जोनल कमांडर कृष्णा यादव 51 मामले में फरार था. सूचना मिली थी कि कृष्णा यादव अपने दस्ता सदस्यों के साथ लोहरदगा जिला के कुडू के धोबीघाट में है. सूचना पर पुलिस टीम वहां छापेमारी करने गयी थी. परंतु कुछ देर पूर्व वहां से कृष्णा यादव जा चुका था. आगे सूचना मिली कि वह अपने सदस्यों के साथ मैक्लुस्कीगंज थाना अंतर्गत नकटा पहाड़ से हरहु बसरिया जाने वाली कच्ची सड़क के पास जंगल में दो अन्य दस्ता सदस्यों के साथ छुपा है तथा किसी नक्सल घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा है. वहां छापेमारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि नकटा पहाड़ और चंदवा थाना क्षेत्र के सीमा के बीच जंगल में बने नाला के पास उसने छिपाकर रखा है तथा उसी क्षेत्र में उसके दस्ता के सदस्य भी रहते हैं. उसके बताये अनुसार उक्त क्षेत्र में पुलिस बल उसे लेकर छापेमारी कर रही थी कि इस बीच वह पुलिस को धक्का देते हुए रस्सा छुड़ाकर भागने लगा. इस क्रम में पथरीला गड्डा में गिरने से वह चोटिल हो गया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version