पूर्वी भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन, जानें कितनी है उनकी प्रॉपर्टी
Hemant Soren Net Worth : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और योगी आदित्यनाथ से ज्यादा अमीर हैं. वह पूर्वी भारत के सबसे अमीर सीएम हैं. एडीआर की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. वह देश के 31 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों में 8वें नंबर पर हैं.
By Mithilesh Jha | January 1, 2025 12:48 PM
Hemant Soren Net Worth: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्वी भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. उनकी प्रॉपर्टी का मूल्य 25 करोड़ 33 लाख 87 हजार 953 (25,33,87,953) रुपए है. उन पर 3 करोड़ 92 लाख, 63 हजार 81 रुपए (3,92,63,081) की देनदारी भी है. उनकी व्यक्तिगत आय 22 लाख 73 हजार 330 रुपए है. यह जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने दी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन झारखंड में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बरहेट विधासनभा सीट से विधायक हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री का पेशा राजनीति और सामाजिक गतिविधियां हैं.
हीरों के हार के भी शौकीन हैं हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में अपने नामांकन के साथ जो शपथ पत्र दाखिल किया था, उसमें उन्होंने बताया था कि उनके पास 2008 मॉडल की एक कार (BR14E 3333) है. इसकी कीमत 60,000 रुपए है. हेमंत सोरेन के पास 40.40 लाख रुपए की ज्यूलरी है. इसमें 2 हीरों के हार हैं. एक का वजन 22.63 ग्राम है. इनका मूल्य 4,63,739 रुपए है. दूसरे हीरे के हार का वजन 15.16 ग्राम है, जिसकी कीमत 3,51,493 रुपए है. उनके पास 48.91 ग्राम का डायमंड सेट भी है, जिसका मूल्य 9,57,432 रुपए है. 21.33 ग्राम के इटालियन चेन का मूल्य 1,18,488 रुपए है.
हेमंत सोरेन ने 3 साल में जमीन के 23 प्लॉट खरीदे
हेमंत सोरेन ने वर्ष 2006 से र्ष 2008 के बीच यानी 3 साल में जमीन के 23 प्लॉट खरीदे हैं. इसका मूल्य 26,64,875 रुपए बताया है. जमीन के ये टुकड़े रांची के अनगड़ा, बोकारो जिले के जरीडीह और धनबाद के गोविंदपुर में जमीनें खरीदी हैं. बोकारो के सेक्टर 4 में शंकर सोरेन के नाम पर एक भू-खंड है, जो 2400 वर्गफुट का है. 25 मई 2002 को यह जमीन 50 हजार रुपए में खरीदी गई थी. इस पर निर्माण में 8.50 लाख रुपए खर्च किए गए. आज इसका मूल्य 80 लाख रुपए है. उनके सभी 23 भू-खंडों का वर्तमान मूल्य 1,92,77,697 रुपए है.
हेमंत सोरेन की कमाई : विधानसभा का वेतन और एफडी पर ब्याज
हेमंत सोरेन की कमाई का स्रोत विधानसभा से मिलने वाला वेतन और फिक्स्ड डिपॉजिट से मिलने वाला ब्याज है. उनकी पत्नी को भी विधानसभा से वेतन मिलता है. इसके अलावा बिजनेस से भी उनकी आय होती है. कल्पना सोरेन (सोहराय भवन, सोहराय इवेंट और इडेन गर्ल्स हॉस्टल) चलातीं हैं. इससे उन्हें किरया मिलता है. साथ ही फिक्स्ड डिपॉजिट पर उन्हें ब्याज भी मिलता है. पटना विश्वविद्यालय से वर्ष 1994 में विज्ञान में इंटर की परीक्षा पास करने वाले हेमंत सोरेन पर 5 मुकदमे लंबित हैं.
पूर्वी भारत में बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड हैं. इन तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों में हेमंत सोरेन सबसे अमीर हैं. अगर पूरे देश की बात करें, तो सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों में हेमंत सोरेन 8वें नंबर पर हैं. 7 मुख्यमंत्री उनसे अमीर हैं. वहीं, हेमंत सोरेन देश के 24 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों में सबसे अमीर हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की कुल संपत्ति 1,64,82,719 रुपए है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुल संपत्ति 15,29,038 रुपए है. ममता बनर्जी देश की सबसे गरीब मुख्यमंत्री हैं.
एडीआर की रिपोर्ट : 10 मुख्यमंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मुकदमे
एडीआर ने 28 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसमें बताया है कि देश के 31 मुख्यमंत्रियों में से 13 यानी 42 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले चल रह हैं. 10 (32 प्रतिशत) ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. 2 मुख्यमंत्री 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. देश के मुख्यमंत्रियों की औसत संपत्ति एडीआर ने 52.59 करोड़ रुपए बताई है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।