RIMS: जर्जर लिफ्ट, लापरवाह सिस्टम, रिम्स की लिफ्ट में एक घंटा तक फंसे रहे दो बच्चे

RIMS: रांची के रिम्स में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ. यहां पुरानी बिल्डिंग की जर्जर लिफ्ट में दो बच्चे फंस गये. इन्हें करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. घटना के बाद रिम्स प्रबंधन ने मेंटनेंस करनेवाली कंपनी को नोटिस जारी किया है.

By Rupali Das | June 4, 2025 10:51 AM
an image

RIMS: राजेंद्र आर्युविज्ञान संस्थान (रिम्स) की पुरानी बिल्डिंग की लिफ्ट में मंगलवार को दो बच्चे एक घंटे तक फंसे रहे. बच्चों में एक मरीज और दूसरा उसका छोटा भाई था. दोनों भाई लिफ्ट से चिल्ड्रेन वार्ड जा रहे थे. इसी दौरान लिफ्ट चलते-चलते फंस गयी. इसकी सूचना रिम्स प्रबंधन को दी गयी, लेकिन रेस्क्यू के लिए तत्काल सहायता नहीं मिल सकी.

एक घंटा बाद लिफ्ट से निकले बच्चे

जानकारी के अनुसार, वहां पर मौजूद लोगों ने कई बार लिफ्ट ऑपरेटर और इमरजेंसी नंबरों पर कॉल किया. बावजूद इसके लिफ्ट मैन और टेक्नीशियन देरी से पहुंचे. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. हालांकि, घटना के बाद रिम्स प्रबंधन ने मेंटनेंस करनेवाली कंपनी को नोटिस जारी किया है. इसमें सभी लिफ्ट की जांच और मरम्मत करने के निर्देश दिये गये हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दरवाजे के सेंसर में गड़बड़ी

बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र से आये बच्चों को चिल्ड्रेन वार्ड में जाना था. वहां कोई लिफ्ट मैन नहीं था. लिफ्ट के अंदर जाते समय बच्चे के शरीर का कुछ भाग दरवाजे के बाहर ही था और दरवाजा बंद हो गया. किसी तरह से दरवाजों के बीच डंडा डालकर उसे अटका कर रोक कर रखा गया. अगर दरवाजे का सेंसर काम करता, तो यह हादसा नहीं होता.

इसे भी पढ़ें Jharkhand Liquor Scam: विनय चौबे सहित 5 की हिरासत अवधि 9 तक बढ़ी, पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे तीन अधिकारी

मरीजों के लिए लगी लिफ्ट जर्जर, प्रबंधन की चकाचक

मालूम हो कि रिम्स की लिफ्ट कभी ठीक नहीं रहती है. रिम्स के पुराने भवन में दर्जनों लिफ्ट लगे हैं, लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में सभी जर्जर हो चुके हैं. इससे पहले एमसीआई की टीम भी लिफ्ट में फंस चुकी है. रिम्स में केवल प्रबंधन और डॉक्टर्स के लिए लगी लिफ्ट चकाचक हैं.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Bandh: गुमला में दिख रहा बंद का असर, सड़क पर उतरे आदिवासी संगठन के लोग, देखें तस्वीरें

Bakrid: बकरीद पर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों की होगी निगरानी, पुलिस को दिये ये निर्देश

Jharkhand Bandh: सिरमटोली रैंप विवाद में आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद आज, JLKM ने किया समर्थन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version