डॉ राजकुमार की जगह शशिबाला सिंह बनीं रिम्स की प्रभारी निदेशक, अधिसूचना जारी

RIMS Director : रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को पद से बर्खास्त करने के बाद डॉ शशिबाला सिंह को अंतरिम प्रभारी निदेशक बनाया गया है. इस संबंध में आज (18 अप्रैल) अधिसूचना जारी की गयी है. गुरुवार (17 अप्रैल) की रात रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को पद से बर्खास्त कर दिया गया था.

By Dipali Kumari | April 18, 2025 5:00 PM
an image

RIMS Director : राजधानी रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को पद से बर्खास्त करने के बाद डॉ शशिबाला सिंह को अंतरिम प्रभारी निदेशक बनाया गया है. इस संबंध में आज (18 अप्रैल) अधिसूचना जारी की गयी है. डॉ शशिबाला सिंह को अंतरिम प्रभारी निदेशक बनाने का यह निर्णय राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी ने लिया है.

ईमानदारी से निभाऊंगी अपना कर्तव्य – डॉ शशिबाला सिंह

प्रभारी निदेशक बनाये जाने पर डॉ शशिबाला सिंह ने आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा जो विश्वास और उत्तरदायित्व मुझे सौंपा गया है, मैं उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से निभाऊंगी. रिम्स की व्यवस्था को अधिक सुदृढ़, पारदर्शी और जनहितकारी बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी. स्वास्थ्य के क्षेत्र में रिम्स ऊंचाईयों पर पहुंचेगा.

डॉ राजकुमार को किया गया बर्खास्त

गुरुवार (17 अप्रैल) की रात रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को पद से बर्खास्त कर दिया गया था. इस संबंध में डॉ इरफान अंसारी द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि निदेशक डॉ राजकुमार ने मंत्री परिषद, शासी परिषद और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित में दिये आदेशों का पालन नहीं किया. इसके अलावा रिम्स अधिनियम-2022 के तहत निर्धारित उद्देश्यों की पूर्ति भी नहीं हो पायी. निदेशक डॉ राजकुमार की सेवा संतोषजनक नहीं होने के कारण उन्हें पद से हटाया गया. हालांकि डॉ राजकुमार को रिम्स नियमावली-2022 के नियम 9 (6) के तहत तीन महीने का वेतन और भत्ता देकर तत्काल प्रभाव से पद से बर्खास्त किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मंत्री बनने नहीं, सिस्टम सुधारने आया हूं – डॉ इरफान अंसारी

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि गलत जानकारी देने वाले सभी अधिकारी अब नपेंगे. राज्य के हित में जो अच्छा काम करेगा उसे इनाम मिलगा. मंत्री ने कहा कि वे यहां केवल एक मंत्री बनने नहीं आयें हैं, बल्कि राज्य के सिस्टम को सुधारने आयें हैं. उन्होंने कहा डॉ राजकुमार लगातार आदेशों की अवहेलना कर रहें थे.

इसे भी पढ़ें

नामकुम में आज से मांस-मछली की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित, इलाके में निषेधाज्ञा लागू

Air Show 2025 Ranchi: रांची में एयर शो की कैसी है तैयारी? हवाई करतब देख होंगे मंत्रमुग्ध, लेकिन इसकी है नो एंट्री

कई बीमारियों का रामबाण इलाज है महुआ, ग्रामीणों की कमाई का बेहतरीन जरिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version