अदालत की शरण में पहुंचे डॉ राजकुमार, कहा- बिना पक्ष सुने ही हटाया गया रिम्स निदेशक के पद से

RIMS Director Dr Raj kumar: रिम्स निदेशक के पद से हटाये जाने के बाद डॉ राजकुमार झारखंड हाईकोर्ट पहुंच गये हैं. उन्होंने अपनी दायर याचिका में कहा कि उन्हें पद से हटाया जाना नियम के खिलाफ है. उन्होंने अदालत से पूरे मामले की जांच कराने की अपील की है.

By Sameer Oraon | April 22, 2025 10:05 AM
an image

रांची : रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ राजकुमार ने झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर कर निदेशक पद से हटाये जाने के आदेश को चुनौती दी है. उन्होंने मामले में नेचुरल जस्टिस और रिम्स नियमावली-2002 का सीधा उल्लंघन बताया है. प्रार्थी डॉ राजकुमार ने अपनी याचिका में कहा है कि रिम्स निदेशक पद पर उनकी नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की गयी थी. लेकिन उन पर झूठे आरोप लगा समय से पहले बिना उनका पक्ष सुने निदेशक पद से हटा दिया गया.

रिम्स निदेशक के पद हटाये जाने को बताया नियम विरुद्ध

याचिका में डॉ राजकुमार ने खुद को पद से हटाये जाने को नियम विरुद्ध बताया है. उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है. उनका कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की है. पूरी जिंदगी मैंने गलत तरीके से पैसे नहीं कमाये. अगर ईमानदारी से कार्य करने के बाद भी मुझ पर आरोप लगाया जायेगा, तो यह गलत है. उन्हें यह स्थिति स्वीकार नहीं है.

Also Read: झारखंड में ईडी ने फिर डाली दबिश, वन भूमि घोटाले को लेकर 15 ठिकानों पर मारा छापा

स्वास्थ्य मंत्री के आदेश को निरस्त करने की मांग

प्रार्थी डॉ राजकुमार ने रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष सह स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के आदेश को निरस्त करने की मांग की है. डॉ अंसारी ने 17 अप्रैल को डॉ राजकुमार को रिम्स निदेशक पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया था. आदेश में कहा गया था कि रिम्स निदेशक पद पर कार्यरत रहने के दौरान मंत्रिपरिषद, शासी परिषद और विभाग द्वारा लोकहित में दिये गये निर्देशों का पालन नहीं किया गया. रिम्स अधिनियम-2002 द्वारा निर्धारित उद्देश्यों को पूरा करने में डॉ राजकुमार की सेवा संतोषजनक नहीं पायी गयी. इसलिए उन्हें रिम्स नियमावली-2002 के नियम 9(छह) के तहत लोकहित में डॉ राजकुमार को तीन महीने का वेतनभत्ता देते हुए तत्काल प्रभाव से रिम्स के निदेशक पद से हटा दिया गया था.

झारखंड हाईकोर्ट की खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version