RIMS की बदहाल व्यवस्था से मरीज परेशान, पार्किंग में बहाया जा रहा सीवरेज का गंदा पानी

RIMS: रांची स्थित रिम्स में बरसात आने से पहले ही व्यवस्था बदहाल हो गयी. अस्पताल के सीवरेज में जमा गंदे और बदबूदार पानी को सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग परिसर (पार्किंग) में बहाया जा रहा. इससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है.

By Rupali Das | June 14, 2025 2:52 PM
an image

RIMS: बरसात से पहले झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की बदहाल व्यवस्था से मरीज परेशान हैं. जानकारी के अनुसार, रांची स्थित रिम्स के सीवरेज में जमा गंदे और बदबूदार पानी को पंपिंग सेट की मदद से सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग परिसर (पार्किंग) में बहाया जा रहा. इसके लिए पेइंग और सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग के रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. इससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है.

इन मरीजों को रही सबसे अधिक दिक्कत

वहीं, अस्पताल परिसर में खुले में बह रहे सीवरेज के पानी से उठने वाली बदबू ने लोगों की नाक में दम कर दिया है. इससे सबसे ज्यादा दिक्कत सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग में भर्ती दिल के मरीजों को हो रही है. इसके साथ ही डेंटल, यूरोलॉजी और पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में आने-जाने वाले मरीजों के साथ – साथ उनके तीमारदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कैंसर के मरीजों को भी गंदे पानी की बदबू से परेशानी हो रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बेसमेंट में जमा हो जाता है बारिश का पानी

बता दें कि रिम्स की पुरानी बिल्डिंग की बेसमेंट में बारिश का पानी जमा हो जाता है. लेकिन पानी की निकासी के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं होने पर यह पानी जमा हो जाता है. ऐसे में जमा पानी से बदबू आना शुरू हो जाता है. इधर, पेइंग बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर भी सीवरेज का गंदा पानी जमा हो जाता है. इससे उठ रही बदबू से पेइंग वार्ड के मरीज काफी समय से परेशान हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

पर्यटन मंत्री ने किया कांवरिया पथ का निरीक्षण, कहा- 5 जुलाई तक श्रावणी मेला की तैयारी पूरी करें

रांची में रथयात्रा मेला की तैयारियां शुरू, इन एजेंसियों को मिला टेंडर और सुरक्षा का जिम्मा

IED Blast: सारंडा जंगल में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF का एक एएसआई शहीद

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास अवैध निर्माण, ऊंची इमारतें बनीं विमानों के लिए खतरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version