इन मरीजों को रही सबसे अधिक दिक्कत
वहीं, अस्पताल परिसर में खुले में बह रहे सीवरेज के पानी से उठने वाली बदबू ने लोगों की नाक में दम कर दिया है. इससे सबसे ज्यादा दिक्कत सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग में भर्ती दिल के मरीजों को हो रही है. इसके साथ ही डेंटल, यूरोलॉजी और पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में आने-जाने वाले मरीजों के साथ – साथ उनके तीमारदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कैंसर के मरीजों को भी गंदे पानी की बदबू से परेशानी हो रही है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बेसमेंट में जमा हो जाता है बारिश का पानी
बता दें कि रिम्स की पुरानी बिल्डिंग की बेसमेंट में बारिश का पानी जमा हो जाता है. लेकिन पानी की निकासी के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं होने पर यह पानी जमा हो जाता है. ऐसे में जमा पानी से बदबू आना शुरू हो जाता है. इधर, पेइंग बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर भी सीवरेज का गंदा पानी जमा हो जाता है. इससे उठ रही बदबू से पेइंग वार्ड के मरीज काफी समय से परेशान हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
पर्यटन मंत्री ने किया कांवरिया पथ का निरीक्षण, कहा- 5 जुलाई तक श्रावणी मेला की तैयारी पूरी करें
रांची में रथयात्रा मेला की तैयारियां शुरू, इन एजेंसियों को मिला टेंडर और सुरक्षा का जिम्मा
IED Blast: सारंडा जंगल में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF का एक एएसआई शहीद
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास अवैध निर्माण, ऊंची इमारतें बनीं विमानों के लिए खतरा