MBBS की पढ़ाई करने वालों के लिए गुड न्यूज! रिम्स में बढ़ेगी सीटें, 5 साल से हो रहा था प्रयास

RIMS News: रिम्स में मेडिकल की सीटें बढ़ जाएंगी. अब संस्थान में 250 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. इसका प्रस्ताव एमएनसी को भेज दिया गया है.

By Sameer Oraon | February 18, 2025 9:42 AM
an image

रांची : राजधानी रांची से डॉक्टरी की पढ़ाई करने वालों के लिए खुशखबरी है. राज्य के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान रिम्स में एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 250 हो जाएगी. संस्थान इतने सीटों पर पढ़ाई शुरू करने की स्थिति में है. रिम्स प्रबंधन ने नेशनल मे़डिकल कमीशन को प्रस्ताव भेजकर इसकी जानकारी दे दी है.

एनएमसी टीम कभी भी परिसर का कर सकती है निरीक्षण

रिम्स प्रबंधन का कहना है कि यहां पर 250 सीट पर पढ़ाई संचालित की जा सकती है. सीट के हिसाब से जितनी आधारभूत संरचना, मैनपावर और सुविधा की आवश्यकता है, उसे पूरा कर लिया गया है. ऐसे में एनएमसी टीम कभी भी अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर सकती है. वर्तमान में एमबीबीएस की 180 सीटों पर नामांकन होता है.

रांची की खबरें यहां पढ़ें

250 सीट पर पढ़ाई के लिए पांच साल से चल रहा प्रयास

बता दें कि रिम्स में एमबीबीएस की 250 सीट पर पढ़ाई के लिए पांच साल से प्रयास चल रहा है, लेकिन अभी तक मान्यता नहीं मिली है. एनएमसी की टीम ने तीन साल पहले निरीक्षण किया था, लेकिन एकेडमिक भवन, लेक्चर थियेटर, ब्लड बैंक, ओपीडी मरीजों की कम संख्या के कारण अनुमित नहीं दी गयी थी. इसके बाद इन सभी कमियों को दूर कर लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि मैनपावर में डॉक्टर और नर्सों की कमी है, जिसे धीरे‐धीरे पूरा किया जा रहा है. विज्ञापन निकालकर इनकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. गौरतलब है कि सरकार ने अगले पांच साल में देश के मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार एमबीबीएस सीटें बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. इस संबंध में बजट में भी फैसला कर लिया गया है.

Also Read: रांची के डॉ इश्तियाक अहमद समेत 8 के खिलाफ दिल्ली में चार्जशीट, अलकायदा के इस ट्रेनिंग मॉड्यूल का है मास्टरमाइंड

क्या कहती हैं डीन एकेडमिक

एमबीबीएस की 250 सीट के हिसाब से रिम्स तैयार है. आधारभूत संरचना सहित अन्य कमियो को दूर कर लिया गया है. प्रस्ताव एनएमसी को भेज दिया गया है. अब वहां से टीम निरीक्षण के लिए कभी भी आ सकती है.

डॉ शिशबाला सिंह, डीन एकेडमिक
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version