RIMS: अब हर दिन राउंड करेंगे अधीक्षक और उपाधीक्षक, बेहतर बनायी जायेगी अस्पताल की व्यवस्था

RIMS: रिम्स में अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर और सुदृढ़ बनाने के लिये अधीक्षक और उपाधीक्षक को हर दिन राउंड लगाने का आदेश दिया गया है. ये विभाग की स्थिति और समस्या का अवलोकन कर रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसकी कॉपी निदेशक सेल को भेजी जायेगी.

By Rupali Das | May 11, 2025 8:44 AM
an image

RIMS: राजधानी रांची में स्थित राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये रिम्स निदेशक ने कुछ निर्देश जारी किये हैं. जानकारी के अनुसार, अब रिम्स की बेहतरी और व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अधीक्षक और उपाधीक्षक हर दिन राउंड लगायेंगे. ये राउंड लगाते वक्त हर विभाग की स्थिति और समस्या का अवलोकन करेंगे. साथ ही इससे संबंधित रिपोर्ट भी तैयार करेगें, जिसकी कॉपी हर दिन निदेशक सेल को भेजी जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अस्पताल में साफ-सफाई की रखी जायेगी निगरानी

वहीं, अधीक्षक और उपाधीक्षक राउंड लेते वक्त देखेंगे कि अस्पताल में मरीजों के लिए दवा और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध है या नहीं. बेड पर चादर बिछी हुई है या नहीं. इसके अलावा सुरक्षा और साफ-सफाई की निगरानी भी रखी जायेगी. बता दें कि रिम्स के अधिकतर वार्ड में दवा की उपलब्धता नहीं होती है. इस वजह से मरीज के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वार्ड की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए तैनात होमगार्ड व सैफ जवानों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरती जाती है. इस तरह के मामलों की शिकायत लगातार रिम्स प्रबंधन के पास आ रही है, जिससे रिम्स प्रबंधन की छवि खराब हो रही है. इसी कारणवश यह आदेश जारी किया गया है.

निदेशक पर शो-कॉज जारी, ले रहे हैं कानूनी सलाह

इधर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का शोकॉज रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को मिल गया है. डॉ राजकुमार उन बिंदुओं पर कानूनी सलाह ले रहे हैं, जिन पर शोकॉज जारी किया गया है. सूत्रों की माने तो रिम्स निदेशक हाईकोर्ट के अधिवक्ता कौशिक सारखेल से इस संबंध में कानूनी सलाह ले रहे हैं. बताया गया कि जिन बिंदुओं पर शोकॉज जारी हुआ है, वह सुनवाई के दौरान न्यायालय में उठ चुकी है. इसके साथ ही कहा गया कि शोकॉज के लिए जीबी की अनुमति लेनी होती है, जिसका पालन नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें

जल्द ही झारखंड में दस्तक देगा मॉनसून , जून के पहले हफ्ते में पहुंचने की है संभावना

भारत-पाक तनाव के बीच बढ़ायी गयी देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा, डिपार्चर टाइम से तीन घंटे पहले होगी इंट्री

 Kal Ka Mausam: झारखंड में हीट वेव की चेतावनी के बीच बरसेंगी राहत की बूंदें, मौसम रहेगा कूल-कूल

झारखंड के प्राइवेट हॉस्पिटल अब रोक कर नहीं रख पाएंगे शव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने निभाया वादा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version