रिम्स कॉटेज का किराया हुआ दोगुना, अब एक दिन के देने होंगे 500 रुपये, लेकिन सुविधाएं जस की तस

RIMS Ranchi : रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में कॉटेज के प्रतिदिन का किराया 250 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है, लेकिन कॉटेज में मिलने वाली सुविधाएं जस की तस हैं. केवल कॉटेज में बाहर से रंगाई-पुताई की गयी है, पर आंतरिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं है

By Dipali Kumari | June 3, 2025 1:29 PM
an image

RIMS Ranchi : राजधानी रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में कॉटेज के प्रतिदिन का किराया 250 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है, लेकिन कॉटेज में मिलने वाली सुविधाएं जस की तस हैं. केवल कॉटेज में बाहर से रंगाई-पुताई की गयी है, पर आंतरिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. बाहरी दीवारों पर भी पीपल और कई तरह के पेड़-पौधे उग आये है. रंगाई-पुताई के दौरान भी इसे नहीं हटाया गया.

रिम्स में कुल 14 कॉटेज

रिम्स में कुल 14 कॉटेज हैं. इसमें ग्राउंड फ्लोर में 7 और प्रथम तल्ला पर 7 कमरे हैं. दो कमरे 13 और 14 नंबर वीआइपी के रूप में पहले से चिह्नित हैं. फिलहाल प्रथम तल्ला के सात कमरे को इमरजेंसी वार्ड के रूप में उपयोग किया जा रहा है. ग्राउंड फ्लोर के 7 कमरों को पेइंग के रूप में आवंटित किया जा रहा है. कॉटेज में कई कमरों के किचन और बाथरूम की स्थिति भी ठीक नहीं है. ऐसे में इसको दुरुस्त कराने की जरूरत है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

रिम्स के साथ होगा कॉटेज का भी जीर्णोद्धार

रिम्स पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने बताया कि कॉटेज के कुछ कमरों की स्थिति खराब है, जो संज्ञान में है. रिम्स के जीर्णोद्धार की योजना में कॉटेज भी है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग के आदेश का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि, दीवारों पर पौधों के उगने और उसकी कटाई करने की जिम्मेदारी सफाई कर्मी की है, जो अपना कार्य सही से नहीं कर रहे हैं. इसके लिए दोबारा आदेश दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

खुशखबरी: झारखंड में मातृ मृत्यु दर हुआ कम, शिशु मृत्यु दर में भी सुधार, कई राज्यों से बेहतर आयी रिपोर्ट

आज वार्षिक पड़हा जतरा समारोह में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, कई अन्य मंत्री भी करेंगे शिरकत

रांची नगर निगम दे रहा होल्डिंग टैक्स पर 10% तक की छूट, अंतिम तिथि से पहले पूरा करें ये काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version