एक्शन में रिम्स निदेशक, रेडियोलॉजी जांच के लिए नयी मशीनें लगाने का निर्देश, जानिये क्यों हुए नाराज

RIMS Ranchi: रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान रेडियोलॉजी विभाग में जांच के लिए मशीनों की कमी पायी. उन्होंने तुरंत नयी मशीनें लगाने और खरीदने का आदेश दिया. इस दौरान निदेशक ओपीडी के शौचालयों की स्थिति देख काफी नाराज हुए.

By Rupali Das | June 10, 2025 7:53 AM
an image

RIMS Ranchi: राजधानी रांची स्थित रिम्स में अब रेडियोलॉजी जांच करवाने में मरीजों को राहत मिलने वाली है. जानकारी के अनुसार, रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में मरीजों की लंबी लाइन देखी, जो घंटों खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे. यह देख डॉ राजकुमार ने तत्काल जांच मशीनों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. ताकि मरीजों को जांच के लिए घंटों इंतजार न करना पड़े.

नयी मशीनें इंस्टॉल करने का आदेश

बता दें कि निरीक्षण करते समय निदेशक डॉ राजकुमार को पता चला कि अस्पताल में मरीजों की संख्या के अनुपात में जांच मशीनें बेहद कम हैं. इस वजह से मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. इस पर एक्शन लेते हुए डॉ राजकुमार ने तत्काल नयी मशीनें इंस्टॉल कराने और आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त मशीनें खरीदने का आदेश दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शौचालय की स्थिति देख नाराज हुए निदेशक

वहीं, निरीक्षण के दौरान निदेशक ने सेंट्रल लैब के पास उत्पन्न समस्याओं का जल्द समाधान करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया. इसके साथ ही ओपीडी ब्लॉक के शौचालयों की दयनीय स्थिति पर भी डॉ राजकुमार ने नाराजगी जतायी. उन्होंने अस्पताल में आने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए नये शौचालयों के निर्माण का आदेश दिया. प्रस्तावित शौचालयों में पांच पुरुष व पांच महिला शौचालय शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें: झारखंड की वह खास जगह, जहां बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी थी अंतिम लड़ाई

साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं पर भी सख्ती

इधर, अस्पताल परिसर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए निदेशक ने रिम्स पीएचईडी विभाग को त्वरित और स्थायी समाधान सुनिश्चित करने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने लिफ्ट के बार-बार खराब होने की शिकायत पर लिफ्टमैन की नियुक्ति का भी निर्देश दिया. ताकि मरीजों और उनके परिजनों को असुविधा न हो. निरीक्षण के दौरान रिम्स अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ पदा‌धिकारी भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें

महास्नान के बाद एकांतवास में चले जायेंगे जगन्नाथ स्वामी, 15 दिनों तक नहीं होंगे महाप्रभु के दर्शन

झारखंड के इन 6 पवित्र स्थलों का है ‘धरती आबा’ से गहरा नाता

झारखंड का ‘जालियांवाला बाग’ हत्याकांड, अंग्रेजों ने बिरसा मुंडा और उनके अनुयायियों पर दिखायी थी बर्बरता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version