रांची: रिम्स में बतौर निदेशक योगदान देने के बाद डॉ राजकुमार चिकित्सा सेवा में भी सहयोग करेंगे. वह ब्रेन और स्पाइन के मरीजों को ओपीडी में एक या दो दिन परामर्श देंगे. वहीं, ओपीडी में चिह्नित मरीजों की जटिल ब्रेन सर्जरी भी करेंगे. इसके लिए न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टरों के साथ बैठक भी करेंगे. निदेशक की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है. उनका कहना है कि उन्हें एमबीबीएस और पीजी स्टूडेंट्स को पढ़ाना बेहद पसंद है. वह एसजीपीजीआइ में भी ओपीडी और जटिल सर्जरी करते रहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें