रिम्स में खुलेगा रीजनल क्लिनिकल ट्रायल यूनिट, शासी परिषद की बैठक में 37 प्रस्तावों पर लगी मुहर

रिम्स शासी परिषद की बैठक में आईसीएमआर इंटेंट को कमरा आवंटित करने समेत 37 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई. इसके अलावा रीजनल क्लिनिकल ट्रायल यूनिट खुलने का रास्ता भी साफ हो गया है.

By Sameer Oraon | July 9, 2024 3:13 PM
an image

बिपिन सिंह, रांची : रांची में क्लिनिकल ट्रायल शुरू होने वाला है. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में रीजनल क्लिनिकल ट्रायल यूनिट खुलने का रास्ता साफ हो गया है. मंगलवार को रिम्स शासी परिषद की हुई बैठक में ये फैसला लिया गया. इसमें आईसीएमआर इंटेंट (ICMR INTENT) को कमरा आवंटित करने समेत 37 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई. बैठक में 55वीं, 56वीं और 57वीं बैठक में लिए गए निर्णयों के संपुष्टि भी की गई.

क्या कहा है रिम्स शासी परिषद ने

रिम्स शासी परिषद ने बैठक में कहा है कि प्रशासनिक भवन के पहले ‍और दूसरे तल्ले पर बड़े-बड़े हॉल का एल्यूमिनियम पार्टीशन कर एक केबिन आईसीएमआर इंटेंट (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के इंडियन क्लिनिकल ट्रायल एंड एजुकेशन नेटवर्क) को आवंटित कर दिया जाये.

रिम्स में इग्नू को मिलेगी जगह, होगी पीजीडीएचएचएम समेत कई अन्य कोर्स की पढ़ाई

रिम्स में इग्नू को भी जगह मिल सकेगी. इसके अलावा पीजीडीएचएचएम समेत कई कोर्स की पढ़ाई भी संस्थान में हो सकेगी. शासी परिषद की बैठक में इस पर भी मुहर लग गयी है.

बैठक में ये लोग थे शामिल

रिम्स शासी परिषद की बैठक मंगलवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कर रहे थे. बैठक में परिषद के सदस्य रांची के सांसद सह रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, कांके के विधायक समरी लाल, रिम्स के निदेशक डॉ राज कुमार, रिनपास के डायरेक्टर, रांची विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर, स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए. वहीं, एम्स के डायरेक्टर इस मीटिंग में ऑनलाइन जुड़े थे.

Also Read: रिम्स में मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए मरीजों को खुद खरीदना पड़ रहा लेंस, खर्च करने पड़ रहे 3 से 5 हजार रुपये

पुरानी बिल्डिंग का जीर्णोद्धार करने के प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

बैठक में 60 साल पुरानी बिल्डिंग का जीर्णोद्धार करने और परिसर का कायाकल्प करने पर निर्णय लिया गया. इसके अलावा एमआरआई मशीन की खरीदारी में सिंगल टेंडर के आड़े आने वाली समस्या को दूर कर रिपीट ऑर्डर पर मशीन खरीदने समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version