रांची रिम्स की व्यवस्था आज ठप, बकाया वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं सुरक्षाकर्मी

रिम्स की व्यवस्था बुधवार की सुबह से ठप है. यहां पर कार्यरत सुरक्षाकर्मी और ट्रॉली कर्मी पिछले 4 महीनों से वेतन नहीं मिलने और हटाए जाने की अधिसूचना के विरोध में हड़ताल पर हैं. इलाज कराने पहुंचे मरीज और उनके परिजन भटक रहे हैं.

By Nutan kumari | January 4, 2023 9:32 AM
an image

Jharkhand News: राजधानी रांची के रिम्स में काम करने वाले सुरक्षाकर्मी और ट्रॉली कर्मी अपने बकाया वेतन को लेकर बुधवार की सुबह से हड़ताल पर चले गये हैं. दरअसल, सुरक्षाकर्मी और ट्रॉली कर्मियों को पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है और हटाए जाने की अधिसूचना के विरोध में हड़ताल पर हैं. इधर, अस्पताल में इलाज कराने के लिये पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. परिजन इलाज कराने के लिये इधर-उधर भटक रहे हैं.

दरअसल सुरक्षाकर्मी और ट्रॉली कर्मियों के जरिये भूल भुलैया जैसी रिम्स में व्यवस्था बन पाती है आज से वह भी बंद है. बता दें कि इसके पहले भी कई बार रिम्स में काम करने वाले कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर हड़ताल कर चुके हैं. इधर पद्मश्री और रिम्स के हाकिम डॉ. कामेश्वर प्रसाद के जागने का इंतजार हो रहा है.

Also Read: झारखंड में लगातार पारा गिरने से सर्दी-खांसी और बुखार के बढ़े मरीज, काउंटर पर लगी रही लंबी कतार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version