रांची. आरबीआइ वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए जादुई करतब का सहारा ले रहा है. इसी क्रम में जादू से जागरूकता : द मैजिक ऑफ फाइनेंस लिटरेसी नामक जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया है. राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 91वीं त्रैमासिक बैठक में इसे लांच किया गया था. इस अभियान के तहत प्रदेश भर के 101 शिक्षण संस्थानों में यह अभियान चलाया जायेगा, जिसमें जादुई प्रदर्शनों के जरिये फाइनेंस की जानकारियों और सावधानियों के संदेश रोचक व आकर्षक ढंग से विद्यार्थियों के बीच पहुंचाये जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें