Ranchi news : पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन का 12वां स्थापना दिवस मना

25 जुलाई को शाम चार बजे अलबर्ट एक्का चौक पर मानव शृंखला बनायी जायेगी

By RAJIV KUMAR | July 19, 2025 11:56 PM
an image

रांची.

रांची जीपीओ में शनिवार को ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन का 12वां स्थापना दिवस मनाया गया. राज्य सचिव एमजेड खान ने कहा कि 2013 में वेल्लोर में इसका गठन किया गया था. आज इसकी देश भर में शाखाएं सक्रियता से कार्यरत हैं. झारखंड के समस्त जिलों में भी इसकी यूनिट काम कर रही है. बैठक में कहा गया कि केंद्र सरकार ने पेंशनर्स को वर्तमान और भविष्य की श्रेणी में विभाजित कर उन्हें आठवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित करने की साजिश की है. इसके विरुद्ध 25 जुलाई को शाम चार बजे अलबर्ट एक्का चौक पर मानव शृंखला बनायी जायेगी. बैठक में बीएसएनएल के राज्य सचिव विनोद कुमार, बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के एमएल सिंह, सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के एनके पांडेय, मनोज सिंह व आरके मिंज के अलावा पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन के बीके चौधरी, गणेश डे आदि मौजूद थे.

बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन ने खाद्य सामग्री बांटी

रांची.

बैंकों के राष्ट्रीयकरण दिवस पर झारखंड प्रदेश बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन ने भुसूर टोली तुपुदाना में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया. इस मौके पर आशा अनाथालय गृह में महामंत्री मनीष सिंह के नेतृत्व में खाद्य सामग्री बांटी गयी. इससे 60 बच्चों को लाभ मिलेगा. इस अवसर पर सुनील वीणा, दिनेश शर्मा, वाल्मीकि पांडेय व मनीष मिश्रा सहित एसोसिएशन के 25 सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version