Road Accident In Ranchi: रांची में तैनात CRPF जवान की सड़क हादसे में मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Road Accident In Ranchi: रांची में तैनात सीआरपीएफ के जवान संजीत कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह 42 वर्ष के थे. सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

By Guru Swarup Mishra | March 16, 2025 6:26 PM
an image

Road Accident In Ranchi: रांची-राजधानी रांची में तैनात सीआरपीएफ के जवान संजीत कुमार सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. वह 42 वर्ष के थे. 14 मार्च की दोपहर 12 बजे तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी. इससे सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. नगड़ी थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर यह हादसा तब हुआ, जब वह रांची स्थित सीआरपीएफ कैंप से वापस लौट रहे थे. सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर


तेज गति से आ रही XUV 700 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह डिवाइडर पार कर दूसरी ओर जा गिरे. इसके बाद एक ट्रक से भी उनकी टक्कर हो गयी. यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सड़क हादसे में मौत की जांच शुरू कर दी है.

सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार


संजीत कुमार सिंह का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर धुलियार (तीनपहाड़) में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया. उनके असामयिक निधन से इलाके में शोक की लहर है.

पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे थे संजीत


सीआरपीएफ जवान संजीत कुमार सिंह मूल रूप से धुलियार (तीनपहाड़, झारखंड) के निवासी थे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, झाड़ग्राम और रांची जैसे संवेदनशील स्थानों पर अपनी सेवाएं दी थीं. वर्तमान में वे रांची में तैनात थे. वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके परिवार में पत्नी खुशी देवी, 14 वर्षीय पुत्र अंकुर और 12 वर्षीया पुत्री प्राची शामिल हैं. वह पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. परिवार में अभी माता-पिता भी हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version