रांची के बुढ़मू में ट्रैक्टर ने लिया मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में, 1 की मौत
अज्ञात ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार अशोक लोहार और अमर लोहार को अपने चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही अशोक लोहार की मौत हो गई. जबकि अमर लोहार गंभीर रूप से घायल हो गया
By Sameer Oraon | September 2, 2023 9:52 AM
बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर में शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार छापर निवासी अशोक लोहार 35 वर्ष चुरूगढ़ा से शुक्रवार बाजार करके मोटरसाइकिल से अपने साथी अमर लोहार 30 वर्ष के साथ अपने घर वापस आ रहे थे.
इसी दौरान छापर से आ रहे अज्ञात ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार अशोक लोहार और अमर लोहार को अपने चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही अशोक लोहार की मौत हो गई. जबकि अमर लोहार गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में ग्रामीणों ने घायल अमर लोहार को पास के अस्पताल में पहुंचाया. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद बुढ़मू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत को कराया और शव को बुढ़मू थाना लाई.