पथ निर्माण विभाग ने हुंडरू फॉल से जोन्हा फॉल को सीधे जोड़ने के उद्देश्य से 16 करोड़ रुपये खर्च कर बुटगोड़वा से सिंगारी तक सात किलोमीटर उच्च स्तरीय सड़क का निर्माण कराया था.
By JITENDRA | June 22, 2025 10:15 PM
अनगड़ा.
पथ निर्माण विभाग ने हुंडरू फॉल से जोन्हा फॉल को सीधे जोड़ने के उद्देश्य से 16 करोड़ रुपये खर्च कर बुटगोड़वा से सिंगारी तक सात किलोमीटर उच्च स्तरीय सड़क का निर्माण कराया था. सड़क में जोड़ाहेरला और सिंगारी के बीच मोदी बांध में पुलिया व सड़क के दोनों तरफ गार्डवाल बनाया गया था. कमजोर निर्माण के कारण नया बना गार्डवाल पहली बरसात में ही भरभरा कर ढह गया. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में व्यापक अनियमितता बरती गयी थी. परिणामस्वरूप गार्डवाल पहली बरसात भी नहीं झेल सका. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर भी दरारें उभर आयी है. इधर विभागीय अभियंताओं ने बताया कि गार्डवाल का निर्माण नये सिरे से करा दिया जायेगा. इसके लिए संवेदक को निर्देश दिया गया है.
पेड़ में फांसी से लटका शव बरामद
मांडर.
मांडर पुलिस ने रविवार की सुबह कंजिया चाला टोली रोड के निकट स्थित एक पेड़ से फांसी लगे एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान कंजिया गांव के ही संजय उरांव 28 वर्ष पिता भदवा उरांव के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि संजय उरांव शनिवार की रात को घर में खाना खाकर रात करीब 10 बजे बाहर निकला था. उसके बाद वापस नहीं लौटा. रविवार की सुबह किसी ने उसके घर से आधा किलोमीटर दूर एक आम के पेड़ में गले में रस्सी का फंदा लगा उसका शव लटका देखा. सूचना मिलने पर मांडर पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. संजय उरांव ने आत्महत्या की है या उसकी मौत के पीछे कोई और कारण है, पुलिस उसकी जांच कर रही है. परिजनों के अनुसार दो भाइयों में छोटा संजय उरांव विवाहित था. उसके बच्चे नहीं है. वह ट्रैक्टर चलाने के साथ खेतीबारी का भी काम करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।