तालाब बनीं सड़कें, प्रभावित हुआ कोयला उत्पादन

मॉनसून की पहली ही बारिश ने खलारी में जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया.

By DINESH PANDEY | June 18, 2025 7:45 PM
an image

खलारी. मॉनसून की पहली ही बारिश ने खलारी में जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया. मंगलवार शाम से शुरू हुई मूसलधार वर्षा लगातार रुक-रुक कर जारी है. बारिश इतनी तेज है कि कुछ ही दिनों पहले तक जिन नदियों में रेत नजर आ रहा था, वे अब लबालब बह रही हैं. खलारी की प्रमुख नदियां सपही, दामोदर और सोनाडुबी पूरे उफान पर हैं और जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बारिश का सीधा असर आमजन पर भी दिख रहा है. जिन सड़कों पर जलनिकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है, वहां पानी भर जाने से सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी हैं. स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. फिसलन के कारण मुख्य सड़कों पर दुपहिया और भारी वाहनों के लिए खतरा बढ़ गया है. बारिश का सबसे अधिक प्रभाव कोयला खनन क्षेत्र में देखा जा रहा है. सीसीएल (एनके एरिया) की कोयला खदानों में पानी भरने से उत्पादन कार्य प्रभावित हुआ है.

खलारी बाजारटांड़ की ओर जाना बनी चुनौती

मॉनसून की पहली बारिश से उफनी नदियां, खलारी में जनजीवन अस्त-व्यस्त

फोटो:- 18 खलारी 04:- खलारी बाजारटांड़ जाने वाली सड़क पर जलजमाव.

18 खलारी 05:- सपही नदी में जलस्तर बढ़ा. 18 खलारी 06:- उफनाई सोनाडुबी नदी.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version