बजट की मुख्य बातें
– आम लोगों को अपने मोहल्ले में ही चिकित्सा सुविधा मिले. इसके लिए निगम अपनी पुरानी डिस्पेंसरी और रातू रोड अस्पताल को नये सिरे से खोलेगा
– शहर की सड़कें फुटपाथ दुकानदार मुक्त हों. साथ ही इन्हें व्यवस्थित भी किया जाये, इसके लिए सरकारी भूमि पर वेंडर मार्केट का निर्माण कर दुकानें आवंटित की जाएंगी
– शहर की सड़कों पर चलनेवाले पैडल रिक्शा को हटाकर ऐसे लोगों को सरल लोन पर ई-रिक्शा देने की तैयारी है
– अपने गौरव को वापस लाने के लिए निगम अपने पुराने स्कूलों को वापस लेगा. इन स्कूलों को निगम मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करेगा
– फायर सर्विस को मजबूत करने के लिए निगम वार्डों में संसाधन को विकसित करेगा. यहां पर फायर ट्रक को रखने की व्यवस्था होगी, ताकि समय रहते फायर ट्रक जल्द घटनास्थल पर पहुंचे.
राजस्व स्रोतों से 266.66 करोड़ की आमदनी का अनुमान
रांची नगर निगम ने अगले वित्तीय वर्ष के दौरान अपने राजस्व स्रोतों से 266.66 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान किया है. निगम के बजट में उसके राजस्व स्रोतों से होनेवाली आमदनी का 25 प्रतिशत यानी 53.26 करोड़ रुपये की प्रावधान राशि शहरी क्षेत्र के गरीबों के विकास कार्यों के लिए खर्च करने का प्रावधान किया गया है. बजट में शहरी क्षेत्र की सड़क और नाली के विकास के लिए 228.77 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
Also Read: कास्ट सर्टिफिकेट बनाने में अब नहीं होगी परेशानी, गुमला के स्कूलों में इस तारीख से चलेगा अभियान
2.5 करोड़ रुपये से शहर वासियों को मच्छरों से मिलेगी छुटकारा
मच्छरों से निजात देने के उद्देश्य से फॉगिंग के लिए 2.5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. 15 वें वित्त आयोग से 105 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान किया गया है. हालांकि, इस राशि से ली जानेवाली योजनाओं पर बाद में फैसला करने की बात कही गयी है.
अगले वित्तीय वर्ष में 2707 करोड़ का राजस्व का अनुमान
निगम ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए कुल 2707 करोड़ रुपये का राजस्व का अनुमान किया है. इसमें 266.66 करोड़ अपने राजस्व स्रोतों से, पूंजी प्राप्तियों के रूप में 1616.69 करोड़ रुपये और ओपनिंग बैलेंस का 823.65 करोड़ रुपये शामिल है. इसका तात्पर्य यह कि निगम चालू वित्तीय वर्ष के दौरान उपलब्ध राशि में से 823.65 करोड़ रुपये खर्च नहीं कर सकेगा. इसलिए इसे ओपनिंग बैलेंस के रूप में अगले वित्तीय वर्ष के बजट में दिखाया गया है.
Posted By: Samir Ranjan.