Home Badi Khabar Ranchi: दिनदहाड़े शिक्षिका पर हमला कर चेन और कानबाली ले उड़े बदमाश, CCTV में कैद हुई घटना

Ranchi: दिनदहाड़े शिक्षिका पर हमला कर चेन और कानबाली ले उड़े बदमाश, CCTV में कैद हुई घटना

0
Ranchi: दिनदहाड़े शिक्षिका पर हमला कर चेन और कानबाली ले उड़े बदमाश, CCTV में कैद हुई घटना

वरीय संवाददाता, रांची. धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर-3 स्थित डीएवी स्कूल की शिक्षिका पर हमला कर उनकी सोने की चेन और कानबाली छीनने का मामला सामने आया है. बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को शनिवार की दोपहर करीब 03:15 बजे अंजाम दिया. मामले में शिक्षिका कनकलता ने धुर्वा थाना में लिखित शिकायत की है. कनकलता डोरंडा थाना क्षेत्र के डीपीएस स्कूल के पीछे प्रगति इनक्लेव में रहती है.

घर लौट रही थी शिक्षिका, अपराधियों ने जमीन पर गिराकर लूटा सामान

उन्होंने आवेदन में कहा है कि वे धुर्वा डीएवी में बच्चों को पढ़ाकर दोपहर 03:15 बजे घर लौट रही थीं. इसी क्रम में जब वे एचइसी के सेक्टर-3, आवास संख्या सीडी-338 के समीप पहुंची, तभी बाइक पर सवार दो अपराधी सामने से गुजरे. कुछ ही देर बाद एक अपराधी पीछे से आया और उनके गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश की. लेकिन वह असफल रहा. जब तक वे कुछ संभल पाती, बदमाश ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद जबरन उनके गले से सोने की चेन और कान से एक कानबाली छीनकर अपने साथी के साथ बाइक से फरार हो गया.

Also Read: रांची : पत्नी की गयी जान, सूची में लिख दिया पति का नाम, जानें कैसे सुलझी समस्या?

ब्लू रंग की अपाची बाइक पर सवार थे दोनों बदमाश

दोनों बदमाश ब्लू रंग की अपाची बाइक पर सवार थे. दोनों की उम्र 18 से 24 वर्ष के आसपास होगी. बदमाशों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अलर्ट मोड पर अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस की टीम अलग-अलग इलाके में जांच कर रही है और आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस को अंदेशा है कि शहर में दुबारा इस तरह के गिरोह धीरे-धीरे सक्रिय हो रहे है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version