करकट्टा में बारिश से गिरा घर का छज्जा, टला हादसा

लगातार बारिश के बीच खलारी के करकट्टा निवासी विमल वर्मा का घर फिर हादसे का शिकार हो गया

By DINESH PANDEY | July 2, 2025 6:18 PM
an image

खलारी. लगातार बारिश के बीच खलारी के करकट्टा निवासी विमल वर्मा का घर फिर हादसे का शिकार हो गया, जब उनका छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा. पिछले दो वर्षों से मकान की छत और छज्जा जर्जर स्थिति में है, लेकिन इसके बावजूद न तो प्रशासन ने कोई कार्रवाई की और न ही सीसीएल प्रबंधन ने कोई मदद की. इस वजह से वर्मा का परिवार हर बारिश में जान का खतरा लेकर घर में रहने को मजबूर है. विमल वर्मा ने बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष ही प्रखंड कार्यालय में मरम्मत या पुनर्वास के लिए आवेदन दिया था, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया. विमल वर्मा ने सीसीएल प्रबंधन को भी समस्या से अवगत कराया था, लेकिन वहां उन्हें यह कह कर लौटा दिया गया कि वे मुआवजा ले चुके हैं, इसलिए अब कोई काम नहीं होगा. इस पर वर्मा का कहना है कि उन्हें पूरी मुआवजा राशि नहीं मिली और विस्थापन के समय कहा गया था कि शेष राशि बाद में दी जायेगी. ऐसे में सीसीएल और प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी बनती है कि वे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें.

दो साल से जर्जर मकान में दहशत के साये में रह रहा परिवार

फोटो:-02खलारी01:-विमल वर्मा के घर का गिरा छज्जा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version