रांची. डंगराटोली फातिमा नगर मिडिल लेन निवासी अक्षय जोन तिर्की का एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में फंसा कर अपराधियों ने 18,200 रुपये निकाल लिये. इस घटना को लेकर युवक ने लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया है. अक्षय ने बताया कि वह 20 जून को पुरूलिया रोड स्थित पीएनबी के एटीएम से पैसा निकालने गया था. पांच हजार रुपये की निकासी के बाद एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. जब युवक ने एटीएम मशीन के अंदर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया, तब उसे कहा गया कि आप अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर डालकर इंटर बटन को दबाये रखें. लेकिन इसके बावजूद कुछ नहीं होने पर युवक से कहा गया कि आप अपने करीबी स्थित पीएनबी बैंक जाकर एटीएम के इंजीनियर से मिल लीजिये. जब युवक बैंक पहुंचा, तो उसे पैसा निकासी से संबंधित मैसेज आया. बैंक से युवक पुन: एटीएम मशीन पहुंचा, तब वहां एटीएम कार्ड मशीन से गायब था.
संबंधित खबर
और खबरें