RTI Workshop: रांची में होगी आरटीआई वर्कशॉप, दीपेश निराला बताएंगे सूचना का अधिकार

RTI Workshop In Ranchi: रांची के थड़पखना में आरटीआई वर्कशॉप के आयोजन को लेकर रविवार को बैठक की गयी. इसमें जानकारी दी गयी कि रांची प्रेस क्लब में 15 जून को आरटीआई वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. इसमें आरटीआई एक्टिविस्ट दीपेश निराला सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 की विस्तृत जानकारी देंगे.

By Guru Swarup Mishra | May 25, 2025 10:41 PM
an image

RTI Workshop In Ranchi: रांची-रांची प्रेस क्लब में 15 जून को आरटीआई वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. इसमें आरटीआई एक्टिविस्ट दीपेश निराला सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 और इसके अंतर्गत बनी नियमावली की विस्तृत जानकारी देंगे. पूर्व सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

रांची के थड़पखना में हुई बैठक


रांची के थड़पखना स्थित सिटी फोटो लैब में रविवार को बैठक आयोजित की गयी. इसमें संयोजक विनोद जैन बेगवानी और संयोजिका रेणुका तिवारी ने 15 जून को रांची प्रेस क्लब में होनेवाली आरटीआई वर्कशॉप की जानकारी दी. इन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि इस कार्यक्रम में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 और उसके अंतर्गत बनी नियमावली पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढे़ं: Best Tourist Places In Jharkhand: सुग्रीव गुफा, जहां भीषण गर्मी में शिमला की तरह लगेगा कूल-कूल, यहां पधारे थे भगवान श्रीराम

कार्यशाला में दीपेश निराला देंगे जानकारी


कार्यशाला में आरटीआई एक्टिविस्ट और रिसोर्स पर्सन दीपेश निराला सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 और उसके अंतर्गत बनी नियमावली पर विस्तृत जानकारी देंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढे़ं: Om Birla: ऑपरेशन सिंदूर में दिखा सेना का शौर्य, रांची में बोले ओम बिरला, मंगल तिलक और पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत

बैठक में ये थे मौजूद


उमाशंकर सिंह, स्वरूप कुमार सेठी, शाहिद आलम, हरीश नागपाल, राजकुमार और संतोष मृदुला बैठक में उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिम्मेवारी दी गयी.

ये भी पढे़ं: Jharkhand Village: झारखंड की ‘लंका’ में आज भी हैं रावण और विभीषण, त्रेतायुग से इस गांव का क्या है कनेक्शन?

ये भी पढे़ं: Corona New Variant: कोरोना के नए वेरिएंट पर झारखंड अलर्ट, घबराने की जरूरत नहीं, बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version