Home Badi Khabar Rt pcr test cost in jharkhand : दिल्ली में 800 रुपये में आरटीपीसीआर जांच, झारखंड में लग रहे हैं “1050

Rt pcr test cost in jharkhand : दिल्ली में 800 रुपये में आरटीपीसीआर जांच, झारखंड में लग रहे हैं “1050

0
Rt pcr test cost in jharkhand : 
दिल्ली में 800 रुपये में आरटीपीसीआर जांच, झारखंड में लग रहे हैं “1050

कोरोना संक्रमण का दोबारा खतरा बढ़ता देख दिल्ली सरकार ने आरटीपीसीआर जांच की कीमत घटा दी है. निजी जांच लैब में आरटीपीसीआर जांच अब 800 रुपये में होगी. सोमवार को दिल्ली सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. वहीं, झारखंड में अब भी 1050 रुपये में आरटीपीसीआर जांच हो रही है.

हालांकि, राज्य सरकार ने जांच की कीमत को कम करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, अब लागू करने पर विचार किया जा रहा है. दिल्ली में जारी आदेश के अनुसार, निजी लैब में जाकर कोरोना जांच सैंपल देनेवालों से 800 रुपये लिये जायेंगे. होम कलेक्शन (घर जाकर) में कोरोना जांच का सैंपल लेने के लिए 1,200 रुपये निर्धारित किये गये हैं. झारखंड में होम कलेक्शन के लिए सरकार द्वारा कोई राशि निर्धारित नहीं की गयी है.

लैब संचालक अपने हिसाब से होम कलेक्शन पर पैसा लेते हैं. कई लैब 200 रुपये, तो कुछ 400 रुपये तक कीमत वसूलते हैं. गौरतलब है कि प्रभात खबर द्वारा लगातार कोरोना जांच का मुद्दा उठाया गया है, जिससे जांच की कीमत 4500 से 2400 रुपये हुआ. बाद में संशोधित कर जांच की कीमत 1050 रुपये की गयी.

posted by : sameer oraon

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version