पिपरवार. सीसीएल पिपरवार क्षेत्र की द्विपक्षीय सेफ्टी कमेटी की बैठक संगम विहार कांफ्रेंस हॉल में मंगलवार को जीएम संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक की शुरुआत सुरक्षा शपथ के साथ की गयी. एरिया सेफ्टी ऑफिसर पीके चौधरी ने पिछली सेफ्टी कमेटी के सुझावों पर जवाब दिया. प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के संबंध में किये गये उपायों की जानकारी दी गयी. इसके बाद खदान में हॉल रोड, फेस, लाइटिंग, शम्प, रेस्ट, सेल्टर, कैंटीन, पेयजल, तड़ित चालक यंत्र व सेफ्टी उपकरणों पर चर्चा की गयी. इस दौरान सदस्यों ने अशोक खदान में कमजोर सेफ्टी प्वांइट को इंगित कर दुरूस्त करने का सुझाव दिया. इसके अलावा सदस्यों ने बिलारी से सीएचपी प्लांट तक सुगम रोड, डंपर चालकों द्वारा की जा रही सुरक्षा की अनदेखी, अस्पताल में दवा व उपकरणों की कमी, बचरा में सपही नदी का छलका पुल व दामोदर नद की टेढ़ी पुल की मरम्मत करने, बोलेरो चालकों को एचपीसी के तहत वेतन भुगतान, कॉलोनियों से अंडर ग्राउंड माइंस तक मजदूरों को वाहन उपलब्ध कराने आदि की मांग की गयी. अंत में जीएम संजीव कुमार ने सदस्यों के सुझावों को स्वीकार करते हुए उन पर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. संचालन एसओपी नागेश गोपाल ने किया. मौके पर पीओ जेके सिंह, एएमओ संजीव कुमार, जगदीश मंडल, मैनेजर दिलीप कुमार आनंद, एसओ पीएंडपी डीके रॉय, एसओसी कुंदन कुमार, मैनेजर धीरप्रताप व यूनियन प्रतिनिधियों में रवींद्रनाथ सिंह, इस्लाम अंसारी, जैनुल अंसारी, संजीव चंद्रा, अब्दुल्ला, एसडी राम, अनिल कुंअर, विजेंद्र सिंह, भीम मेहता सहित काफी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें