खलारी. एनके एरिया के चूरी परियोजना में प्रथम पाली में कामगारों के बीच सुरक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता खान प्रबंधक शैलेश कुमार ने की. सुरक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत संगठित और असंगठित मजदूरों को मानसून में काम के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करने की जानकारी दी गई. इस दौरान बताया गया कि बिजली उपकरणों को बिना ग्लव्स के हाथ ना लगाए, शटडाउन लिए बगैर किसी भी तरह के विद्युत कार्य को नहीं किया जाए. इसके अलावा मेंटेनेंस के कार्यों में पूरी तरह से सावधानी बरतने, सेफ्टी किट का इस्तेमाल करने की जानकारी दी गई. संचालन सुरक्षा अधिकारी मनोज विश्नोई ने किया. इस मौके पर धीरज कुमार, बीरेनची कुमार, क्यामुद्दीन अंसारी, धनंजय चौहान, भोला मुंडा, अशोक, मनोज सहित दर्जनों कामगार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें