सहिया प्रदर्शन से शहर में लगा जाम, कई सड़कें रही ठप

सहियाओं के प्रदर्शन की वजह से मंगलवार दोपहर रांची की अधिकतर सड़कें जाम रही. मेन रोड से कचहरी, कचहरी से रेडियम रोड, बरियातू रोड, रातू रोड रुक-रुक कर जाम लगता रहा.

By PRAVEEN | June 18, 2025 1:00 AM
an image

रांची. सहियाओं के प्रदर्शन की वजह से मंगलवार दोपहर रांची की अधिकतर सड़कें जाम रही. मेन रोड से कचहरी, कचहरी से रेडियम रोड, बरियातू रोड, रातू रोड रुक-रुक कर जाम लगता रहा. सहिया के प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया था. जिसका प्रभाव हर सड़क पर पड़ा. हर सड़क पर वाहनों का बोझ बढ़ गया और जाम लग गयी. हालांकि प्रदर्शन की जानकारी ट्रैफिक पुलिस को पहले से ही थी, जिसके कारण हर चौक पर ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया था. ट्रैफिक पुलिस के प्रयास से जाम धीरे-धीरे समाप्त हुआ.

गड्ढा खोदे जाने से कोकर रोड में लगा जाम

साधु मैदान के आगे शिव मंदिर के पास मोबाइल कंपनी के द्वारा बड़ा सा गड्ढा खोद दिया गया है. जिसके कारण मंगलवार को दिन के 12:00 बजे से 12:30 तक रुक-रुक कर जाम लगता रहा. लेकिन वहां चार-एक का बल तैनात होने के कारण जाम ज्यादा देर नहीं रहा. कोकर से लालपुर जाने के दौरान बांयी ओर यह गड्ढा खोदा गया, जिसके कारण वहां पर वाहन धीरे होकर पार कर रहे थे. इसलिए बांयी ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. दूसरी ओर से वाहन आराम से निकल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version