सेल ने CSR फंड से डीएफओ के लिए खरीदा गोल्फ कार्ट, 18 लाख है कीमत
CSR Fund: सेल ने रांची डीएफओ के लिए 18 लाख रुपये का गोल्फ कार्ट खरीदा है, जिसकी पेमेंट सीएसआर फंड से की गयी है. इसका उल्लेख धनबाद में चल रहे सेल के तसारा प्रोजेक्ट के खर्च में किया गया है. इस मामले में सेल अधिकारी और रांची डीएफओ चुप्पी साधकर बैठे हैं.
By Rupali Das | July 21, 2025 1:03 PM
CSR Fund | विवेद चंद्र, रांची: राजधानी रांची के जिला वन अधिकारी (डीएफओ) के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के चासनाला कोलियरी डिवीजन ने 18 लाख का गोल्फ कार्ट खरीदा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में सेल के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिब्लिटी (सीएसआर) फंड से रांची डीएफओ के लिए गोल्फ कार्ट की खरीदारी की गयी है. इसका उल्लेख सेल के चासनाला कोलियरी डिवीजन ने दिल्ली में सेल के अपर निदेशक को दी गयी रिपोर्ट में किया है.
तसारा प्रोजेक्ट के खर्च में मिला जिक्र
बता दें कि धनबाद में सेल का तसारा प्रोजेक्ट चल रहा है. नियमों के मुताबिक, किसी भी प्रोजेक्ट का सीएसआर फंड उसके प्रभावित इलाके पर ही खर्च करना होता है. लेकिन रांची डीएफओ का तसारा प्रोजेक्ट से कोई सीधा नाता नहीं होने के बाद भी उनके लिए गोल्फ कार्ट की खरीदारी की गयी है.
बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान तसारा प्रोजेक्ट प्रभावित क्षेत्र में सीएसआर पर 4.22 करोड़ खर्च हुए हैं. इस राशि में रांची डीएफओ के लिए गोल्फ कार्ट की खरीद पर किया गया खर्च भी शामिल है. गोल्फ कार्ट खरीदने के लिए 18 लाख रुपये खर्च किये गये हैं.
मालूम हो कि सीएसआर फंड वह धनराशि है, जो कंपनियां समाज और पर्यावरण को बेहतर बनाने पर खर्च करती है. भारत में कंपनी अधिनियम 2013 के अनुसार कंपनियों के लिए अपने औसत शुद्ध लाभ का एक निश्चित प्रतिशत सीएसआर गतिविधियों पर खर्च करना जरूरी है. कंपनियां खुद भी फंड खर्च कर सकती है और संगठनों के माध्यम से भी इलाके में फंड खर्च कर सकती है.
डीएफओ ने नहीं रखा अपना पक्ष
इस मामले में सेल के अधिकारियों और रांची के डीएफओ का पक्ष लेने की भी कोशिश की गयी. लेकिन, दोनों में से किसी ने पक्ष नहीं दिया. सेल के जेजीओएम व रांची डीएफओ को कई बार फोन करने पर भी उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला. न ही इनकी ओर से दोनों को किये गये मैसेज का जवाब दिया गया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।