Sainik School Gift: झारखंड को एक और सैनिक स्कूल की सौगात, सीएस अलका तिवारी का शिक्षा शिक्षा सचिव को निर्देश
Sainik School Gift: झारखंड में एक और सैनिक स्कूल खुलेगा. झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने शुक्रवार को शिक्षा सचिव को इस बाबत आवश्यक प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. वह सैनिक स्कूल तिलैया से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों एवं मुद्दों पर बैठक कर रही थीं. उन्होंने कहा कि छात्रों की वार्षिक स्वास्थ्य जांच अब हजारीबाग में नहीं, बल्कि कोडरमा में ही की जाएगी.
By Guru Swarup Mishra | July 25, 2025 5:09 PM
Sainik School Gift: रांची-मुख्य सचिव अलका तिवारी ने शिक्षा सचिव को झारखंड में एक और सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्हें बताया गया कि झारखंड में एक और सैनिक स्कूल की जरूरत है. कुछ राज्यों में दो सैनिक स्कूल चल रहे हैं. पूरे देश के अलग-अलग सैनिक स्कूलों की तुलना में राज्य के तिलैया स्थित सैनिक स्कूल में सर्वाधिक 875 छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने सैनिक स्कूल तिलैया के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि स्कूल की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. वह शुक्रवार को सैनिक स्कूल तिलैया से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों एवं मुद्दों पर बैठक कर रही थीं.
नयी जलापूर्ति योजना 9.49 करोड़ से होगी बहाल
सैनिक स्कूल तिलैया में 9.49 करोड़ रुपए से नयी जलापूर्ति योजना बहाल की जाएगी. इसकी तकनीकी स्वीकृति पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से प्राप्त हो चुकी है. सैनिक स्कूल तिलैया में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के लिए प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया. स्कूल स्थित स्टॉफ क्वार्टरों के रख-रखाव के लिए भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया. स्कूल के कर्मियों की पेंशन, पारिवारिक पेंशन, एनपीएस तथा अन्य लाभ राज्य सरकार द्वारा वहन करने का प्रस्ताव सैनिक स्कूल तिलैया द्वारा दिया गया. बताया गया कि इस मद में लगभग 7 करोड़ रुपए खर्च होंगे. झारखंड की मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि वे इसके लिए दूसरे राज्यों के सैनिक स्कूलों के मॉडल का परीक्षण कर लें, फिर उसके आधार पर आगे बढ़ें.
अब कोडरमा में ही होगी छात्रों की वार्षिक स्वास्थ्य जांच
मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि सैनिक स्कूल तिलैया में अध्ययनरत छात्रों की वार्षिक स्वास्थ्य जांच अब कोडरमा में ही होगी. अब तक इसके लिए छात्रों को हजारीबाग जाना पड़ता था. इससे काफी परेशानी होती थी. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव मस्तराम मीणा, स्कूली शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और सैनिक स्कूल तिलैया के प्रतिनिधि मौजूद थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।